Snowfall in Kashmir: कश्मीर को भारत में धरती का स्वर्ग कहा जाता है. भारत में कश्मीर को सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल माना जाता है. दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं. आने वाले पर्यटक जब कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हैं तो इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. कश्मीर की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब ठंड के समय में पूरी वादियां सफेद चादर से ढक जाती हैं. इस सुंदर दृश्य को देखने लिए लोग कई-कई दिन तक इंतजार करते रहते हैं. इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं. इंटरनेट पर कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान रेल गुजरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की भारी बर्फ़बारी हो रही है और चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. आसपास का पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. बर्फबारी के बीच एक ट्रेन वहां से गुजर रही है. इस अद्भुत दृश्य देख लोग काफी खुश हैं.
वीडियो पर लोग कर रहे हैं कमेंट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया X पर इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा "कश्मीर की वादियों में स्नोफॉल!" इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा- यह हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही हो रहा है @नरेंद्र मोदी और आप. ये विकसित भारत है. एक यूजर ने लिखा-पिक्चरों के हिसाब से स्विट्जरलैंड लग रहा है. फिलहाल वीडियो को 5 लाख 73 हजार लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें- शरीर पर भगवान राम और मंदिर के टैटू बनवाना इस शख्स को पड़ा भारी, लोग बोले- यह ठीक नहीं किया