Trending Video: भारतीय रेलवे के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे होंगे जो अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन इस बार भारतीय रेल के चर्चा में आने का कारण दूसरा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रेलवे पुलिस एक यात्री को केवल इसलिए पीटती हुई दिख रही है क्योंकि उसने AC न चलने पर इसकी शिकायत रेलवे से की, सुनवाई न होने पर उसने ट्रेन की चैन खींच कर गाड़ी रोकी और इसका विरोध जताने लगा. बस यही बात रेलवे पुलिस को नागवार गुजरी और पुलिस ने न केवल यात्री को ट्रेन से उतारा बल्कि वायरल वीडियो के मुताबिक उसके साथ मारपीट भी की.

चैन पुल करने पर पुलिस ने कर दी पिटाई


कथित तौर पर यह वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जोर जोर से चीख रहा है कि यह सरेआम गुंडई है, एसी खराब की शिकायत की है और पूरा डिपार्टमेंट मेरे ऊपर चढ़ गया है. जागो पब्लिक जागो के बाद शख्स अखिलेश यादव के नारे भी लगाता दिख रहा है. इसके बाद पुलिस बल पूर्वक शख्स को बुरी तरह से पकड़ कर ट्रेन से धक्के मारते हुए बाहर निकालते दिख रही है. आसपास लोग जमा हैं और पुलिस से कह रहे हैं कि शिकायत करने पर भी समाधान नहीं मिला इसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है.






यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल


बार बार एसी खराब की शिकायत के बाद खींची चैन!


वीडियो में आगे यात्रियों को टीटी से बहस करते हुए दिखाया है, जहां कुछ लोग टीटी को ये कहते हुए दिख रहे हैं कि तुमने शिकायत पुस्तिका में पूरी बात क्यों नहीं लिखी. जब शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ तब जाकर उस यात्री ने स्टेशन पर ट्रेन की चैन खींची. आप में इंसानियत नाम की चीज नहीं है टीटी साहब, उस शख्स ने आपको बचाते हुए शिकायत की थी, इस बात का तो लिहाज कर लेते.

 


रेलवे पर भड़के यूजर्स


वीडियो को @ItsKhan_Saba नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है, जिस पर यूजर्स अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मोदी है तो मुमकिन है. एक और यूजर ने लिखा...रेलवे तानाशाही कर रहा है, इन पुलिस वालों को तुरंत हटा देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पैसा दिया है तो एसी खराब क्यों.


यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट