सोशल मीडिया पर अक्सर एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने को मिल जाते है. इनमें से कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं तो वहीं कुछ वीडियो आपको रूला देते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है जो आपको हैरत में डाल देते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में आपको हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर रेलवे स्टेशन दिखाई दे रहा है. जो खूबसूरती के मामले में स्विट्जरलैंड को भी टक्कर दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत रेलवे स्टेशन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. वहां के रेलवे स्टेशन का है. इस वीडियो में रेलवे स्टेशन बर्फ से पूरी तरह ढका हुआ दिखाई दे रहा है. आगे वीडियो में एक ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है. बर्फ की चादर में ढके हुए रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखती ही बन रही है. इस वीडियो में रेलवे स्टेशन के आसपास का माहौल भी दिखाई दे रहा है. पास में ही कुछ कार खड़ी दिखाई दे रही हैं.
जिनकी छतों पर बर्फ की चादर जमी हुई नजर आ रही है. पेड़ों की पत्तियों पर जमी हुई बर्फ बेहद सुंदर लग रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा 'हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके शिमला स्टेशन के साथ चलते हुए, कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे एक स्वप्न जैसा परिदृश्य प्रस्तुत करता है' इस वीडियो को अबतक 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'प्रकृति सुंदर है कृपया हमारी ट्रेनों को सुंदर और स्वच्छ बनाएं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'अब ब्रॉड गेज होना चाहिए ये ट्रैक भी.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया 'इस ट्रेन को धुलाई या शायद चमकीले रंग-रोगन की जरूरत है..'