एयरपॉड जितनी वॉशिंग मशीन, भारत के स्टूडेंट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड- देखकर आंखों को नहीं होगा यकीन
भारत के रहने वाले सेबिन साजी ने अब तक की सबसे छोटी वाशिंग मशीन बना कर इतिहास बनाया है और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस उपलब्धि को गिनीज बुक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
Trending Video: आप अपने दिमाग में कितनी छोटी वाशिंग मशीन की कल्पना कर सकते हैं? अगर आप कल्पना कर चुके हैं तो उस कल्पना को और छोटी कीजिए, और अगर थक गए हैं तो इसे छोड़ दीजिए. क्योंकि भारत के एक छात्र ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं. दरअसल, भारत के रहने वाले सेबिन साजी ने अब तक की सबसे छोटी वाशिंग मशीन बना कर इतिहास बनाया है और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस उपलब्धि को गिनीज बुक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसकी दुनिया भर में सराहना हो रही है.
शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी वाशिंग मशीन
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वाशिंग मशीन की लंबाई केवल 1.25 इंच है. लेकिन इसका काम करने का तरीका हूबहू नॉर्मल वॉशिंग मशीन जैसा है. यह धोने का काम, रिंस करना और कपड़ों को घुमाना तीनों काम एक साथ कर सकती है. हालांकि इस मशीन से केवल बेहद छोटे कपड़े ही धोए जा सकते हैं. गिनीज बुक के अनुसार सेबिन को न केवल इस मशीन को बनाना था, बल्कि उसे यह साबित भी करना था कि यह मशीन एक नॉर्मल वाशिंग मशीन की तरह काम करती है. मशीन की एक्यूरेसी मापने के लिए डिजिटल कैल्पर्स का इस्तेमाल किया गया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचकर शख्स ने खरीदा आईफोन, जमकर उड़ाए पैसे
इस साइज की है वॉशिंग मशीन
आपको बता दें कि सेबिन साजी ने अपने इस अनोखे टैलेंट से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, उन्होंने ऐसा आविष्कार कर लोगों को बताया है कि दुनिया की सबसे छोटी वाशिंग मशीन केवल 1.25 इंच की भी हो सकती है. इस मशीन की साइज 1.28 इंच* 1.32 इंच* 1.52 इंच है.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
इससे पहले भी हो चुका है कारनामा
इससे पहले भी 21 फरवरी को गिनीज बुक की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में एक शख्स जिसका नाम साई तिरुमलानीदी बताया गया है वह एक छोटे से बॉक्स और एक छोटे से पाइप से कुछ बनाने की कोशिश कर रहे थे, इन सब प्रक्रिया के बाद वह छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़ देते हैं जो मिलकर एक छोटी सी वॉशिंग मशीन का रूप ले लेती है. इस मशीन की साइज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार 37 मिमी x 41 मिमी x 43 मिमी (1.45 इंच x 1.61 इंच x 1.69 इंच) थी.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने किए कमेंट
वीडियो को Guinness book के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सच में काम कर रही है. एक और यूजर ने लिखा...हमेशा इंडियन ही क्यों करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....शानदार काम.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह