बीते लंबे समय से जारी रूस और युक्रेन विवाद अब युद्ध को दस्तक दे चुका है. रूस की ओर से युक्रेन में लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं और वायुसेना के साथ ही रूसी सेना युक्रेन में दाखिल हो रही है. इसके साथ ही युक्रेन के हालात काफी खराब दिख रहे हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. इस बीच युक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगातार सोशल मीडिया पर वहां के हालात शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें संकट के बीच यूक्रेन के खार्किव में फंसे भारतीय छात्र ने अपनी आपबीती शेयर की है. क्लिप को शुक्रवार को ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में यूक्रेन के खार्किव एरिया में फंसे भारतीय छात्र को देखा जा सकता है, जो कि उस समय मेट्रो स्टेशन पर मौजूद दिखाई दे रहा है और उसने बताया कि उसे बाहर बम धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है.
रूस और युक्रेन के बीच जारी तनाव के दौरान एक भारतीय छात्र का अपनी आपबीती सुनाने और मदद की अपील करने का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. वीडियो भारतीय छात्र के अलावा उन लोगों को भी देखा जा सकता है, जिन्होंने वहां पर शरण ले रखी है. भारतीय छात्र वीडियो में बता रहा है कि लोगों ने बीते दो दिनों से यहां शरण ले रखी है क्योंकी मेट्रो स्टेशन सबसे सुरक्षित जगह है.
वीडियो में भारतीय छात्र यह बता रहा है कि मेट्रो स्टेशन में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि इजराइल, लेबनान और जाहिर तौर पर यूक्रेन जैसे देशों के लोग भी हैं. वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की ताकि अधिकारियों को मेट्रो स्टेशन की स्थिति से अवगत कराया जा सके और लोगों को उसी के अनुसार निकाला जा सके. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं यूजर्स लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः