अगर किसी की सैलरी 60 लाख रुपये सालाना हो तो उसकी जिंदगी आलीशान ही मानी जाएगी. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक ऐसे भारतीय लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यह सैलरी काफी कम लगती है. उसका कहना है कि इतना पैसा कनाडा में रहने के लिए काफी नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
यह है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक भारतीय टेक्निशियन का वीडियो वायरल हो रहा है. उसने बताया कि वह टोरंटो में एक कमरे के घर में रहती है, जिसका किराया 99 हजार रुपये महीना है. यह वीडियो पीयूष मोंगा नाम के शख्स ने @salaryscale नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया, जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
क्या कहा गया वीडियो में?
इस वीडियो में भारतीय लड़की कहती है कि उसका एक्सपीरियंस 10 साल से ज्यादा है और इसके बाद भी वह सालाना एक लाख डॉलर कमा पाती है. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 60 लाख रुपये होती है. जब उससे पूछा जाता है कि क्या वह इस सैलरी से खुश है तो वह झल्लाते हुए जवाब देती है कि कतई नहीं. उसका कहना है कि वर्तमान खर्च के हिसाब से उसे ज्यादा सैलरी नहीं मिल रही है. इतने कम सैलरी से टोरंटो में रहना आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबा यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल, वीडियो बनाकर सीनियर्स से ही मांगे पांच-पांच सौ रुपये
लड़की ने बताई यह दिक्कत
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जब उससे पूछा गया कि क्या वह अपनी सैलरी से खुश है? उसने कहा कि टोरंटो में रहने के लिए 95 हजार डॉलर की सैलरी काफी नहीं है. उसने कहा कि 95 हजार डॉलर की सैलरी अकेले शख्स के लिए काफी है, लेकिन उसका नजरिया एकदम अलग है. लड़की का कहना है कि वह करीब तीन साल पहले कनाडा आई थी, तब से अब तक महंगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. उस वक्त बटर चार डॉलर में मिलता था, जो अब आठ डॉलर में आताहै. महंगाई काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी ने दुकानदार को सिखाया ऐसा सबक, वायरल वीडियो देख तारीफ कर रहे हैं लोग
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि अधिकतर लोग यहां पांच साल पहले आए हैं और कहते हैं कि यहां रहना मुश्किल है. मेरे पैरेंट्स करीब 30 साल से कनाडा में हैं और 80 के दशक में वे पांच डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से काम करते थे. वहीं, 90 के दशक में यह चार्ज 6.85 डॉलर प्रति घंटा हो गया था. अब वे यहां पूरी तरह सेटल हो चुके हैं. शॉर्ट में कहा जाए तो यह एक जर्नी है. सिर्फ पांच साल में कनाडा में सेट नहीं हो सकते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि एक बंदे के लिए 95 हजार डॉलर काफी हैं. टोरंटो में काफी लोग इससे बेहद कम पैसा कमाते हैं. एक अन्य यूजर ने लियाा कि परचेजिंग पावर मैटर करती है. भारत के 30 लाख रुपये अमेरिका में सिर्फ 1.25 लाख रुपये रह जाते हैं. एक और यूजर ने लिखा कि कुछ लोगों पर ज्यादा जिम्मेदारी हो सकती हैं. हो सकता है कि इस लड़की पर लोन हो, जिसे वह चुका रही है. आधी-अधूरी कहानी के आधार पर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पिटबुल ने बचाई बच्चे की जान, कोबरा को जबड़े में दबाकर उतारा मौत के घाट