Trending Video: किराएदार और मकान मालिक के बीच की तू-तू मैं-मैं तो आपने बहुत देखी होगी. अक्सर गली मोहल्ले और पड़ोस में ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. लेकिन लोगों को लगता है कि यह सब केवल भारत में ही देखने को मिलता है. पर ऐसा नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक भारतीय किराएदार को कनाडा में घर से बेदखल किया हुआ है. मकान मालिक उसका सामान घर से बाहर निकाल रहा है और किराएदार खड़ा होकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है.
नंगे बदन खड़ा रहा किराएदार, मकान मालिक को नहीं पड़ा फर्क
कनाडा में एक मकान मालिक ने भारतीय किराएदार का सामान घर से जबरन बाहर फेंक दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. यह घटना कथित तौर पर कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई. 15 सेकंड के वीडियो में, किराएदार नंगे बदन सफेद पैंट पहने खड़ा है और मकान मालिक किराएदार को गालियां दिए जा रहा है, शोर-शराबे से बेपरवाह किराएदार भारतीय शख्स का सामान घर से बाहर निकालना जारी रखता है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच झगड़ा हुआ क्योंकि किराएदार घर खाली करने के लिए तैयार नहीं था, जिसकी वजह से मकान मालिक को यह कदम उठाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे
किराएदार ने दी गालियां!
मकान मालिक शख्स के कमरे से बड़े बड़े सामान और कुछ हेवी चीजों को उठाकर बाहर रखता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद किराएदार के गुस्से का ठिकाना नहीं रहता और वो मकान मालिक पर चिल्लाते हुए इस बदतमीजी का कारण पूछने लग जाता है. लेकिन बावजूद इसके मकान मालिक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किराएदार क्या कह रहा है, उसके सिर पर बस किराएदार को घर से भगाने का भूत सवार है. वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी, जो कि अब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच
यूजर्स ने उठाए सवाल
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या इन लोगों को ये लगता है कि यहां भी कई महीनों तक किराया दिए बिना रह लेंगे, नहीं ऐसा नहीं होता है. एक और यूजर ने लिखा....इन कनाडाईयों को तमीज है ही नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तभी तो कहते हैं कि इंडिया में रहो, सुकून से घर वालों के साथ.
यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल