चाय की चुस्की का तलबगार तो लगभग हर कोई होता है. शायद ही कोई क्रांतिकारी होगा, जिसने अमृत की इस प्याली को अपने होंठों से न लगाया हो. दुनिया कहती है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर होगा, लेकिन हमें लगता है कि थर्ड वर्ल्ड वॉर की असली वजह चाय ही हो सकती है, क्योंकि इसी चाय के चक्कर में एक पति-पत्नी के बीच बड़ी कैड़ी ठन गई है. मसला ऐसा है कि पूरा मुहल्ला हैरान है कि पड़ोसी के घर में बने इस जंग के मैदान को कैसे रोका जाए. आइए आप भी पूरे मामले पर एक नजर मार लीजिए और बताइए कि इसका समाधान क्या हो सकता है?
पति की एक डिमांड से परेशान हुई नई नवेली दुल्हन
हुआ यूं कि कानपुर के एक मुहल्ले में रहने वाले एक शख्स ने हाल ही में ब्याह रचाया था. नई नवेली दुल्हन वैसे तो अपने पति से हर तरह से खुश थी, क्योंकि चांद-तारे छोड़कर उसकी हर डिमांड को पूरा करने के लिए उसका पति अपना पसीना बहा देता था. हालांकि, पति की एक डिमांड को पूरा करने में पत्नी के सारे अरमान पानी-पानी हो जा रहे थे. दरअसल, पति चाय का बहुत बड़ा शौकीन है. इतना बड़ा शौकीन मान लीजिए कि पत्नी की अदाओं का जादू भी चाय की चुस्की के आगे फीका पड़ रहा था.
'चाय पर चर्चा' ने लिया जंग का रूप
पति की आदत थी कि दिन में कम से कम पांच-छह कप चाय तो चाहिए ही चाहिए, जबकि इतनी बार तो वह पत्नी से रोमांस भी नहीं कर रहा था. इससे परेशान पत्नी ने चाय की इस आदत को छुड़ाने के लिए कई लटके-झटके भी दिखाए, लेकिन उसका कोई भी जलवा पति की इस आदत का हलवा नहीं बना पाया. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि दोनों के बीच महाभारत भी छिड़ गई.
परेशान पत्नी ने यूं निकाला तोड़
बार-बार चाय बनाने की पति की डिमांड से तंग आकर पत्नी ने ऐसा तोड़ निकाला कि पूरा मुहल्ला उसकी तारीफ कर रहा है. पत्नी ने घर की छत पर लगी एक हजार लीटर की टंकी में ही दूध, चीनी और चाय की पत्ती डाल दी. बाकी काम 50 डिग्री की गर्मी ने कर दिया और खौलती हुई चाय नल से ही आने लगी. पति भी पत्नी के इस कारनामे से इतना खुश हुआ कि उसकी मनपसंद फिल्म के तीन-तीन शो एक साथ दिखा लाया.
अब पति कर रहा यह शिकायत
पानी की टंकी में चाय बनाने वाली पत्नी ने एक दफा के लिए तो पति को खुश कर दिया, लेकिन अब पति की शिकायत उसे फिर परेशान करने लगी है. दरअसल, पति का कहना है कि चाय तो ठीक है, लेकिन उसमें अदरक का स्वाद नहीं आ रहा है. ऐसे में पत्नी ने बड़ी मंडी से 100 किलो अदरक मंगा लिया है, जिससे वह अपने सजना का दिल पूरी तरह जीत ले.
डिस्क्लेमर: यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है. इसका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है. इसे सिर्फ हंसने-हंसाने और मनोरंजन के लिए लिखा गया है.
यह भी पढ़ें: बिस्किट और मिरिंडा के साथ बना दिया ऑमलेट, वीडियो देख फिर लोगों को आया गुस्सा