Gym In Saree: भारत में साड़ी (Saree) को खास पहनावा (Outfit) माना जाता है. कई महिलाओं के लिए साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किलभरा होता है तो कई महिलाएं साड़ी में ही सबसे ज्यादा आरामदायक महसूस करती हैं. वहीं एक महिला ने तो साड़ी में ही जिम (Gym) करना शुरू कर दिया है. ये महिला पेशे से फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer) है, लेकिन साड़ी में कसरत करना काफी चौंकाने वाला है. 


आमतौर पर साड़ी को संभालना थोड़ा मुश्किल माना जाता है, लेकिन फिटनेस ट्रेनर रीना सिंह (Reena Singh) के लिए ये काफी आरामदायक काम है. यही कारण है कि वो भारी भरकम साड़ी में भी आसानी से जिम में कसरत करती दिखाई देती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी तेजी से वायरल (Viral) हुआ है.






ट्रेडमिल पर लगाई दौड़


सोशल मीडिया (Social Media) पर रीना सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिटनेस ट्रेनर रीना सिंह जिम में आकर सबसे पहले ट्रेडमिल (Tredmill) पर दौड़ना शुरू करती हैं. साड़ी पहनकर ट्रेडमिल पर दौड़ना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन रीना सिंह बड़ी आसानी से दौड़ लगाती दिखाई देती हैं.


कंधे पर उठाया वजन


इसके बाद आप फिटनेस ट्रेनर रीना सिंह को कंधे पर वजन उठाते देखेंगे. ये एक्सरसाइज काफी मुश्किल होती है. आमतौर पर ऐसी कसरत के लिए लोग ट्रैक सूट या एक्सरसाइज करने वाले कपड़े पहनते हैं, लेकिन रीना सिंह तो सबसे अलग हैं. साड़ी में ही रीना सिंह ऐसी मुश्किल एक्सरसाइज आराम से कर लेती हैं. 


वायरल हुआ वीडियो


रीना सिंह पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. आए दिन वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने एक्सरसाइज के वीडियो पोस्ट करती हैं. साड़ी में वर्कआउट करने का वीडियो reenasinghfitness नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और 73 हजार से ज्यादा लोगों ने रीना सिंह के वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'क्या साड़ी में भी जिम हो जाता है?'


ये भी पढ़ें- Watch: इंसानों को प्यार से गले लगाते इन जानवरों को देखिए, दिल छू जाएगा ये वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch Dance Video: अपनी Moonwalk से इस शख्स ने बटोरी सुर्खियां, वायरल हुआ विडियो