भारत में रोजाना काफी लोग हवाई यात्रा करते हैं. और ऐसे में लोग चाहते हैं कि हवाई यात्रा करते समय उन्हें सस्ती से सस्ती फ्लाइट मिल सके. भारत में इंडिगो सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट देती है. लेकिन सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस ने एक बड़ी घोषणा की. इंडिगो एयरलाइंस ने अब फ्रंट सीट के लिए ₹2000 अलग से वसूलने का ऐलान कर दिया. इंडिगो की इस घोषणा से ही लोग काफी खफा नजर आए. सोशल मीडिया पर इसके विरोध में तरह-तरह की बातें देखने को मिलीं. कई लोगों ने इस पर खूब गुस्सा किया. तो वहीं कई लोगों ने मजाकिया लहजे में इंडिगो के मजे लिए.
अचानक बढ़ाया किराया
सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस ने जानकारी दी कि अब एक्स्ट्रा लार्ज सीट के लिए यात्रियों को ₹2000 अतिरिक्त देने होंगे. बता दे एक्सरसाइज सेट यानी वह सीट होती है जो की फ्लाइट में आगे की तरफ होती है जिसमें ज्यादा लग स्पेस होता है आमतौर में बच्चों के साथ सफर करने वाले लोग या फिर बुजुर्ग लोग आरामदायक यात्रा करने के लिए इस सीट को लेते हैं. पहले। ₹100 से। ₹1500 तक का चार्ज था. लेकिन अब इंडिगो ने इसे 2000 कर दिया है.
लोग दे रहे हैं तरह-तरह के रिएक्शन
सोमवार को जब इंडिगो ने इस बदलाव की घोषणा की तब से ही लोगों ने इंडिगो को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इंडिगो सांस लेने के पैसे क्यों नहीं चार्ज कर लेते.' यूज़र ने लिखा अगली बार पैसेंजर को वॉशरूम के लिए भी पैसे देने होंगे. फिर उसके बाद रीडिंग लाइट, नैपकिन, कुशन सेट सभी के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे.' एक यूज़र ने कमेंट किया,' आप चाहो तो वॉशरूम के गेट पर पोस मशीन लगा सकते हो ताकि वही इस्तेमाल कर पाए जो चार्ज दे सके.' इस यूज़र ने कमेंट में आगे लिखा,' मुझे तो डर है इस बात का कि कहीं इमरजेंसी विंडो पर एक टिपिंग बॉक्स ना लग जाए कि टिप देने के बाद ही आप इमरजेंसी विंडो का इस्तेमाल कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'स्कूल में ये चीज जरूरी'... आनंद महिद्रा ने चीन के स्कूल का वीडियो शेयर कर बच्चों के लिए कही खास बात