इंडिगो की फ्लाइट में अचानक बंद हो गया एसी, गर्मी से बेहोश होने लगे लोग- वीडियो वायरल
Indigo Flight Viral Video: एसी न चलने की वजह से इंडिगो की फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई. और तीन यात्री बेहोश भी हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.
Indigo Flight Viral Video: सोचें फ्लाइट में जा रहे हों और फ्लाइट हवा में उड़ रही हो. इसी दौरान फ्लाइट का एसी काम करना बंद कर दे. आपका क्या हाल होगा. आप गर्मी के मारे परेशान हो जाएंगे. फ्लाइट क्रू मेंबर्स से लड़ने लगेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ.
दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 6 E 2235 में टेक ऑफ से पहले ही एसी काम नहीं कर रहा था. एसी न चलने की वजह से फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई. और तीन यात्री बेहोश भी हो गए सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर से यात्रियों का वीडियो वायरल हो रहा है.
दम घुट ने से तीन लोग बेहोश
दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6 E 2235 में बहुत बड़ा बवाल देखने को मिला. फ्लाइट में एक न चलने की वजह से यात्रियों का दम घुटने लगा. जिस वजह से उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हुई. और ऑक्सीजन की कमी से कुछ बच्चे तो उनके साथ ही कुछ महिलाएं बेहोश हो गई. इन सभी को बाद में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बता दें फ्लाइट की एक पूरे सफर के दौरान खराब रही. टेक ऑफ से पहले ही यात्रियों ने फ्लाइट के क्रूज इस बारे में शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.
यात्री दिखे गुस्से में
फ्लाइट की ऐसी बंद होने से यात्रियों को बेहद तकलीफ से गुजरना पड़ा. ऊपर से गर्मी और उमस के चलते भी उन्हें काफी दिक्कत हुई. यात्रा के दौरान फ्लाइट के अंदर ही यात्रियों का गुस्सा फूट गया. फ्लाइट में मौजूद एक व्यक्ति वीडियो में कहता हुआ दिखा, 'हमारा दिमाग खराब है, जो हम एसी को बार-बार ठीक कराने के लिए कह रहे हैं, यात्रियों ने कहा कि हमारी जिंदगी का मजाक बना दिए हैं.' सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Kalesh inside Indigo Flight over AC not working inside from Delhi to Varanasi Flight yesterday pic.twitter.com/pPrD1EF6yG
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 6, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 16000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. लिखा है 'इकोनॉमी में सीट लेकर बिजनेस क्लास वाला एटीट्यूड.' एक और यूजर ने लिखा इंडिगो आपके साथ क्या समस्या है हर बार ही आपकी सर्विस को लेकर लोग कंप्लेंट करते रहते हैं.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी शख्स ने शेरनी के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप