इंडोनेशिया में रहने वाले एक शख्स ने वहां के बेपरवाह अधिकारियों को सबक सिखाया. दरअसल, सेंट्रल लोम्बोक रीजेंसी के वेस्ट नुसा तेंगारा में काफी समय से टूटी हुई सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था, फिर भी कोई अधिकारी इसको ठीक नहीं करा रहा था. इसलिए अपने क्षेत्र में गड्ढों को ठीक करने के लिए इस आदमी ने एक अनोखा प्लान बनाया.


सड़क के बीच में बने बड़े से गड्ढे में पानी इकट्ठा होने की वजह से आदमी ने पहले उसमें मछली पकड़ने की कोशिश की और फिर उसके अंदर कूद कर वो खुद नहाया. उसी समय वहां से गुजर रहे स्थानीय नागरिकों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. इंटरनेट पर इन वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगा जिसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और सड़क को ठीक करने का काम शुरू किया.


कौन है वीडियो में नजर आ रहा शख्स?:


वायरल वीडियो में नजर आने वाले शख्स की पहचान अमॉक ओहान के रूप में हुई है. ये एक समाजसेवी हैं. जो खराब सड़क और अधिकारियों के ढीले रवैये से परेशान थे. दरअसल इस सड़क पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं फिर भी अधिकारी इसको ठीक नहीं करा रहे थे. इसलिए अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए अमैक ने ये तरकीब निकाली.


 


दो साल से खराब थी सड़क:


अमॉक के मुताबिक ये सड़क दो साल से खराब है और पिछले कुछ महीनों में इसकी स्थिति और खराब हो गई है. फिर भी इसे ठीक नहीं कराया जा रहा था. अमॉक ने बताया अब अधिकारियों को मैसेज मिल गया है. इसलिए लोक निर्माण और स्थानिक योजना सेवा के प्रमुख ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो जल्द ही सड़क को ठीक कर देंगे.


इसे भी पढ़ेंः


फिर लौटा कोरोना, जानिए अगर लॉकडाउन न होता तो क्या होता?


जस्टिस एनवी रमना होंगे 48th चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर से लेकर आरटीआई तक पर दे चुके हैं बड़े फैसले |