आज के वक्त में फोन का बच्चों से अधिक जुड़ाव हो गया है. बच्चे हर जगह फोन लेकर जाने लगे हैं. स्कूल हो या कोचिंग सभी जगह बच्चे अपना फोन लेकर जाते हैं. लेकिन कई जगहों पर स्कूल में फोन को लेकर सख्त नियम हैं. स्कूल में फोन लाए और पकड़े गए तो फोन गया या फिर तुम्हारी शिकायत पैरेंट्स से होगी. लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां बच्चों के पास फोन बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है. कुछ दिनों से ऐसे ही एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिला टीचर बच्चों के जमा किए हुए फोन को आग में फेंकती हुईं नजर आती है. टीचर्स बच्चों के सामने ही ऐसा करती हुई दिखती हैं. 


जानकारी के मुताबिक ये घटना इंडोनेशिया (Indonesia) के किसी बोर्डिंग स्कूल (Boarding School) का है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के संबंध में अधिक जानकारी तो नहीं है. लेकिन जितनी भी है वो ये समझने के लिए काफी है कि स्कूल में फोन ले जाना कितना बुरा हो सकता है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्रम में आग जल रही है. पहले एक टीचर आती है वो अपने पास जमा किए हुए सारे फोन ड्रम में आग के हवाले कर देती है. फिर दूसरी टीचर आती है वो बच्चों को फोन दिखाते हुए ड्रम में फेंकती हैं. मानों ये संदेश दे रहीं हो कि स्कूल में फोन लाओगे तो जला दिया जाएगा. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी के मुताबिक टीचर्स ने कई फोन को आग के हवाले किया है. जिसमें आईफोन जैसे महंगे फोन भी शामिल हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से वीडियो को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पहले तो वो हैं जिन्हें टीचर्स का ये बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया है. साथ ही वो फोन को जलाने की जगह बच्चों के पैरेंट्स को देने के समर्थन में हैं. वहीं अन्य लोग टीचर्स का समर्थन कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


कैमरे के सामने सोने से शख्स ने की लाखों में कमाई, जानें पैसे कमाने का नायाब तरीका


हेलीकॉप्टर से लटक कर शख्स ने कुछ यूं किए पुल-अप्स, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड