इस देश में 'किस' करने की मिलती है दर्दनाक सजा, कोड़े मारकर छील दी जाती है पीठ
युवक और युवती पार्किंग जोन में खड़ी कार में किस कर रहे थे. तभी अथॉरिटीज ने उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ लिया. बस फिर क्या था, इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया और सख्त सजा दी गई.
![इस देश में 'किस' करने की मिलती है दर्दनाक सजा, कोड़े मारकर छील दी जाती है पीठ Indonesia Unmarried Couple Whipped After Caught Kissing In Car इस देश में 'किस' करने की मिलती है दर्दनाक सजा, कोड़े मारकर छील दी जाती है पीठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/2b5ddfae627f81f17e3c446c6771a4ce1686201939449635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया के अधिकतर देशों ने अपने नागरिकों को जिंदगी को खुलकर जीने का अधिकार दिया है. भारत में भी सबको अपने हिस्से की आजादी दी गई है. हालांकि आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जहां छोटी-छोटी बातों के लिए कठोर और अपमानजनक सजाएं दी जाती हैं. इन देशों में एक देश इंडोनेशिया भी शामिल है. दरअसल इंडोनेशिया का जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यहां से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है.
इंडोनेशिया में कार में किस करते पकड़े गए एक अनमैरिड कपल को ऐसी सजा दी गई है, जिसे सुनने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा. दरअसल युवक और युवती पार्किंग जोन में खड़ी कार में किस कर रहे थे. तभी अथॉरिटीज ने उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ लिया. बस फिर क्या था, इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया और सख्त सजा दी गई. युवक और युवती दोनों को 21-21 कोड़े मारे गए, वो भी सरेआम.
सरेआम मारे गए 21-21 कोड़े
सिंडो न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की उम्र 23 साल और युवक की 24 साल है. इन्हें सुमात्रा द्वीप पर बुस्तानुल सलातिन के परिसर में 21-21 कोड़े लगाए गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि इन्हें सरेआम यह सजा दी गई. पहले इस कपल को 25-25 कोड़ों की सजा दी जाने वाली थी. हालांकि बाद में इनकी सजा कम करके 21-21 कोड़ों की कर दी गई.
तस्वीरों में दिखा खौफनाक मंजर
सामने आई कई तस्वीरों में कोड़े लगने के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है, जिसमें महिला दर्द से कराहती हुई जमीन पर गिर जाती है. बांदा आचे प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने एक बयान में कहा कि इस कपल ने इस्लामिक आपराधिक कानून 'जिनायत कानून' से जुड़े 2014 के आचे कानून संख्या 6 के आर्टिकल 25 पैराग्राफ-1 का उल्लघंन किया था, जिसका संबंध कर्तव्यनिष्ठा के कार्य से होता है. बता दें कि इंडोनेशिया में शादी से पहले किस या सेक्स करने पर पाबंदी है. अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे यही दर्दनाक सजा दी जाती है. यह पहला ऐसा कपल नहीं है, जिसे इस खौफनाक सजा का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी कई लोगों को यह सजा दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में है काफी ऊंचा पॉटी का ढेर! घिन करने के बजाय लोग छू-छूकर ले रहे सेल्फी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)