कोरोना के खौफ से इंडोनेशियन बिजनेसमैन ने बुक कर ली पूरी पैंसेंजर फ्लाइट
इंडोनेशियन बिजनेसमैन रिचर्ड मुलजादी ने पूरी फ्लाइट सिर्फ इसलिए बुक कर ली ताकि वो और उनकी पत्नी कोरोना के खौफ के बिना सुरत्रित यात्रा कर सकें. इस मामले के बाद मुलजादी ने कहा कि वह यही चाहते थे कि फ्लाइट में कोई और ना बैठे.
कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. हर कोई चाहता है बस जल्दी से ये सब खत्म हो जाए. लोग इसे लेकर पूरा एहतियात बरत रहे हैं, कहीं लोगों ने घर से निकलना छोड़ दिया है तो कहीं लोगों ने अपना घर छोड़ सुरक्षित जगह को अपना ठिकाना बना लिया है. पर इंडोनिशिया के एक कपल पर कोविड का डर कुछ इस कदर हावी हुआ कि उन लोगों ने अपनी यात्रा के लिए पूरी फ्लाइट ही बुक कर ली.
आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो रही होगी पर इस कपल ने ऐसा ही किया है. इंडोनेशिया के जकार्ता में रहने वाले रिचर्ड मुल्जादी को अपनी पत्नी के साथ वैकेशन के लिए बाली जाना था, उनकी यात्रा सुरक्षित हो इसलिए उन्होंने पूरी पैसेंजर फ्लाइट ही बुक कर ली.
रिचर्ड मुल्जादी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूरी फ्लाइट उनके और उनकी पत्नी के अलावा कोई नहीं है. हालांकि इस बुकिंग के लिए उन्हें अपनी जेब कितनी ढीली करनी पड़ी इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. उन्होंने ये जरूर कहा कि चार्टर प्लेन के मुकाबले पैसेंजर प्लेन की बुकिंग सस्ती है.
रिचर्ड और उनकी पत्नी शाल्विन चांग ने बाटिक एयर के लॉयन एयरलाइंस की फ्लाइट से बाली के लिए उड़ान भरी थी. एयरलाइंस की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है कि बाली जाने वाली उस फ्लाइट में रिचर्ड और उनकी पत्नी के अलावा कोई नहीं था.
अपने इस हैरान कर देने वाले कारनामे को लेकर ये कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग जमकर इसपर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. रिचर्ड इंडोनेशिया के बड़े बिजनेस टाइकूंस में से एक हैं.
Twitter ने बैन किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट, लोगों ने कहा- टिक टॉक पर बना लें अकाउंट