Indore Trending Video: हम सबने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी रबड़ी फलूदा (Rabdi Falooda) जरूर खाया होगा. कुछ लोग तो हर दो-तीन दिन में रबड़ी फलूदा खाते हैं. गर्मियों के मौसम में तो इसका मज़ा ही कुछ और है. वहीं रेहड़ी पर फलूदा बेचने वालों की हालत कोई खास अच्छी नहीं होती. अक्सर वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में एक अंकल हैं, जो 2 किलो सोना ( 2 Kg Gold) पहनकर रेहड़ी पर रबड़ी फलूदा बेचते हैं.
क्या है पूरा मामला?
अगर हम आपसे कहें कि एक दुकानदार ऐसा भी है जो 2 किलो सोने के आभुषण पहनकर ठेले पर ‘रबड़ी फालूदा’ बेचता है तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? आप यही कहेंगे कि जब इतना सोना पहनता है तो फिर फलूदा बेचने की क्या जरूरत है. अब आपको ये सुनकर जरूर अटपटा लगेगा कि सही सच्चाई है.
दरअसल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में सर्राफा चौपाटी में आपको रबड़ी फालूदा बेचते हुए ये दुकानदार मिल जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि जो लोग यहां फालूदा खाने आते हैं, वो इस ‘गोल्डमैन’ (Falooda Wala Goldman) के साथ एक सेल्फी जरूर खिंचवाते हैं.
सोना पहनकर फलूदा बनाते अंकल
सर्राफा चौपाटी में दिन के वक्त सोने-चांदी की बिक्री होती है. वहीं रात के वक्त यह चटोरी गली में तब्दील हो जाती है. यहीं पर ‘गोल्डमैन बाबा’ यानी नटवर नेमा रबड़ी कुल्फी बेचते हैं. कहते हैं कि इनका फालूदा जितना फेमस है, उतने ही वे लोगों के बीच किसी सेलेब से कम नहीं हैं. वह दो किलो सोना पहनकर दुकान पर बैठते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर youtubeswadofficial नाम के पेज से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, दो किलो सोना पहनकर फालूदा बेचते हैं. ये हैं इंदौर के फालूदा वाला गोल्डमैन. नटवर नेमा सोने की बाली, अंगूठी, चेन, सोने के कड़े और गोल्ड ब्रेसलेट पहनते हैं. सोने से लदे नटवर नेमा की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि उनकी कुल्फी का लुत्फ उठाने के लिए नेता और सेलेब्रिटी भी पहुंचते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: न्यू यॉर्क में तीन महिलाओं ने की रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, वजह जान रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: कार और ट्रक में हॉर्न को लेकर छिड़ी मज़ेदार जंग, ड्राइवरों ने दिखाया अपना टैलेंट!