Poha Wala Income: अक्सर लोग ज्यादा कमाई के बारे में सोचते हैं. शुरुआत में लोगों की कमाई ज्यादा नहीं होती. ऐसे में कई लोग बिजनेस की ओर रुख कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पोहे का ठेला लगाने वाला दुकानदार अपनी महीने भर की कमाई की जानकारी दे रहा है. दुकानदार की महीने भर की कमाई जानकर हर कोई हैरान है. वहीं, लोग इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. 


जानें दुकानदार ने क्या कहा?


इंदौर में ठेले पर पोहा बेचने वाला शख्स महीने में 75 हजार रुपये एक ठेले से कमा रहा है. उसके ऐसे कुल 6 ठेले हैं. दुकानदार बताता है कि वह हर दिन 6 से 7 हजार रुपये की कमाई कर लेता है. वह एक प्लेट पोहे की कीमत 30 से 40 रुपये बताता है. महीने का पूछने पर वह 60 से 70 हजार रुपये बताता है. इंदौर शहर में इस दुकानदार के 6 स्टॉल हैं. ये पोहे वाला रोजाना 2.5 हजार बचाता है. उस हिसाब से महीने की कमाई लगभग 75 हजार रुपये होती है. वहीं, 6 स्टॉल के हिसाब से महीने के 4.5 लाख रुपये होते हैं. आप भी देखें ये वीडियो. 






 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aapkartekyaho नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'इतनी तो मेरी सालभर की सैलरी नहीं है.', एक और यूजर ने लिखा, 'जैसा जिसका नसीब.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बिजनेस खड़ा करने में मेहनत लगती है.'


ये भी पढ़ें-


Pakistan के क्लब में चल रही थी लड़के-लड़कियों की रेव पार्टी, अचानक पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ.... देखें VIDEO