नदी में बह रही मछली का शिकारते नजर आया भालू, आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आई है. जिसमें एक विशालकाय भालू को नदी में गोता लगाकर एक मछली का शिकार करते देखा जा रहा है. जिससे उद्योगपति आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए.
Viral Video: दुनियाभर में ज्यादातर लोग वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. इसके साथ ही वह वाइल्ड लाइफ एनिमल के लाइफ स्टाइल को जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में लोगों को जंगल सफारी पर जाते देखा जाता है जो कुछ जानवरों के बेहतरीन पलों को कैमरे पर कैद कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिसे यूजर्स देख काफी हैरान नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक भालू का शिकार करते देखा जा रहा है. जिसे मछली पकड़ते देखा जा रहा है. आमतौर पर मछली पकड़ना सबसे थका देने वाले कामों में से एक है. जिसके लिए काफी एकाग्रता चाहिए. वहीं कई बार कोशिश करने के बाद ही सफलता मिलती है. वहीं वीडियो में भालू की एकाग्रता को देख उद्योगपति और महिंद्रा और महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए हैं.
Meditation. Concentration. Leads to successful action. 😊pic.twitter.com/H9cSsBAxhX
— anand mahindra (@anandmahindra) April 25, 2023
भालू से प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा
ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक विशालकाय भालू को नदी किनारे शांति से बैठ पानी को निहारते देखा जा रहा है. तभी वह पानी के अंदर एक मछली को तैरते देखता है और उस पर टूट पड़ता है. जिसके बाद वह पानी से निकलता है तो एक बड़ी से मछली उसके मुंह में दबी नजर आती है. जो यह बताता है कि मछली को पकड़ने के लिए भालू ने कितने धैर्य से मन को एकाग्र कर उसका शिकार किया है.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में सफलता का मंत्र बताया है. वीडियो के कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा 'ध्यान और एकाग्रता किसी भी शख्स को सफलता की ओर ले जाते हैं'. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.8 मिलियन तकरीबन 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लेते समय हुआ हादसा, छत की दीवार टूटते ही मातम में बदला खुशी का माहौल