सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'जेल रेस्टोरेंट' का कॉन्सेप्ट, अब काफी लोग शेयर कर रहे हैं वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जेल की थीम पर बने एक रेस्टोरेंट को देखा जा रहा है. जिसे देख उद्योगपति हर्ष गोयनका काफी प्रभावित हुए हैं.
Central Jail Restaurant Viral Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. क्रिप्टोक्यूरेंसी में पेमेंट लेने वाले चाय वाले से लेकर यूट्यूब चैनल वाले ऑटोवाले आपको सिर्फ बेंगलुरु में ही देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही बेंगलुरु में आए दिन कई ऐसे लोगों को वायरल होते देखा जाता है, जो अपने स्टार्टअप आइडिया के लिए सभी को हैरान करते हैं. हाल ही में एक फूड ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक रेस्टोरेंट को अनोखे अंदाज में ग्राहकों को खाना सर्व करते देखा गया.
दरअसल आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें एक रेस्टोरेंट के इंटीरिटर को देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. वीडियो में फूड ब्लॉगर को रेस्टोरेंट में एंट्री लेते देखा जा रहा है. जिसके एंट्री गेट पर सेंट्रल जेल लिखा हुआ है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट के अंदर की सीन भी किसी जेल जैसी फीलिंग दे रहा है.
Jail ke mazaa khao….someone took it literally! pic.twitter.com/PD9VB4dlZy
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 8, 2023
जेल की थीम पर बना रेस्टोरेंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट के मालिक ने ग्राहकों को जेल वाली फीलिंग देने के लिए उसके इंटीरियर पर अच्छा-खासा ध्यान दिया है. रेस्टोरेंट के अंदर लोगों को खाने के लिए सलाखों के पीछे बैठा देखा जा सकता है. वहीं वेटर और खाना सर्व करने वालों को पुलिसकर्मियों और कैदियों के कपड़े पहने देख हर कोई चौंक गया है. वीडियो में पुलिस कर्मी और कैदी की ड्रेस पहने रेस्टोरेंट की कर्मचारी ग्राहकों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं.
यूजर्स को लुभा रहा वीडियो
फिलहाल इस अनोखे कॉन्सेप्ट ने सभी को हैरान करने के साथ ही यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो पर मिल रहे कमेंट के अनुसार बताया गया है कि यह रेस्टोरेंट बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में सेंट्रल जेल रेस्टोरेंट के नाम से जाना जाता है. फिलहाल वीडियो के वायरल होने के साथ ही बड़ी तादाद में यूजर्स खाने के साथ ही जेल का अनुभव लेने के लिए रेस्टोरेंट जाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः महज 12 साल की उम्र में बच्चे ने बनाई जबरदस्त बॉडी और एब्स, मिनी हल्क के नाम से मिली पहचान