'एयरलाइन कंपनियां तुम्हें ढूंढ रही हैं', लड़के ने की एयर होस्टेस की ऐसी मिमिक्री, मिनटों में वायरल हुआ Video
Flight Attendent Mimicry Video: सोशल मीडिया पर आजकल लोग क्या-क्या नहीं करते. एक लड़के ने फ्लाइट की एयर होस्टेस की मिमिक्री की है. जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
!['एयरलाइन कंपनियां तुम्हें ढूंढ रही हैं', लड़के ने की एयर होस्टेस की ऐसी मिमिक्री, मिनटों में वायरल हुआ Video influencer mimics air hostess food serving style netizens reacts hilariously see viral video 'एयरलाइन कंपनियां तुम्हें ढूंढ रही हैं', लड़के ने की एयर होस्टेस की ऐसी मिमिक्री, मिनटों में वायरल हुआ Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/a9b1ddf5f23a06d3ca7e87027bf7839e1707456258573907_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flight Attendent Mimicry Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें कुछ वीडियो काफी अलग अंदाज के होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आप बनाने वाले की तारीफ करते नहीं थकते. आजकल लोग दूसरे प्रोफेशन की मिमिक्री के वीडियो खूब बना रहे हैं. ऐसा ही एक मिमिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का एयर होस्टेस की मिमिक्री करता हुआ दिखाई दे रहा है. एयर होस्टेस फ्लाइट में किस तरह से यात्रियों को खाने के लिए पूछती है. लड़का उसी अंदाज में मिमिक्री करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लड़के ने की एयरहोस्टेस की मिमिक्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का दिखाई दे रहा है. जिसने एयर होस्टेस की तरह कपड़े पहने हुए हैं. और वह एयर होस्टेस की तरह ही अपने हाव-भाव दिखा रहा है. लड़के के सामने एक स्टडी टेबल है. जिसे उसने ट्रे बना लिया है. ठीक वैसे ही ट्रे जैसी फ्लाइट में एयर होस्टेस लेके घूमती है. लड़का एयर होस्टेस की तरह सवाल पूछते हुए नजर आ रहा है. वह कहता है 'आप चाय या कॉफी लेना पसंद करेंगे.' लड़के का अंदाज बिल्कुल किसी एयर होस्टेस की तरह होता है. इसके बाद वह कुछ म्यूट कन्वर्सेशन करते दिखता है. जैसे फ्लाइट में एयर होस्टेस किसी दूर बैठे यात्री से कुछ कहती हो. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rohitraghv_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक चार लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जिस तरह तुमने बालों को पीछे की ओर किया बड़ा ही मजेदार था.' इस वीडियो पर असली एयर होस्टेस के कमेंट भी आ रहे हैं 'एक फ्लाइट अटेंडेंट होने के नाते मैं कहूंगी आपने बहुत अच्छा ऑब्जर्व किया है' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'सुना है इंडिगो तुम्हें ढूंढ रही है.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में महिला ने सीट को लेकर किया बवाल, वीडियो देखने के बाद लोगों ने लिए मजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)