Rain Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ ऐसे वीडियो (Amazing Video) देखने को मिल ही जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स को काफी सुकून मिलता है. ऐसे वीडियो यूजर्स के चेहरे पर स्माइल लाने के साथ ही उनकी दिन भर की थकान को दूर करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक बच्चा अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत रहा है.


सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रही इस वीडियो में एक बच्चा की नादान हरकत हर किसी का दिल जीत रही है. आमतौर पर छोटे बच्चे अपनी शरारतों से माता-पिता को परेशान कर देते हैं. वीडियो में छोटे से एक प्यारे बच्चे को बारिश का आनंद लेते देखा जा रहा है. जो भीगने के बाद कुछ ऐसा कर बैठता है, जिसे देख यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. लोग बार-बार इस विडियो को देख रहे हैं.






वायरल हो रही वीडियो में एक बच्चा बारिश में भीगने के बाद झिम-मिल हो रही बारिश के बीच सड़क पर लेट जाता है. बच्चे की इस मासूम हरकत को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे को बारिश काफी पसंद है, इसीलिए वह ऐसी हरकतें कर रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो को सोशल मीडिया पर बुइटेन्गेबिडेन नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो (Viral Video) को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 34 मिलियन व्यूज के साथ ही 12 लाख यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं लाखों की संख्या में यूजर्स ने इस वीडियो को रीट्वीट कर अपने रिएक्शन दिए हैं. लाखों लोग इस वीडियो पर फिदा हो गए हैं और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः मगरमच्छ ने की अजगर को अपना निवाला बनाने की कोशिश