सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल-जीत लेने वाले प्यारे वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स इन काफी प्यारे और दिल बहलाने वाले वीडियो को लाइक और शेयर करते नजर आ रहे हैं. हाल ही के दिनों में छोटे बच्चों की क्यूट शरारतों और हरकतों के वीडियो को यूजर्स के बीच तेजी से पसंद किया जा रहा है.


अक्सर देखा गया है कि छोटे बच्चे अपने पालतू जानवरों पर काफी प्यार लुटाते देखे जाते हैं. जो हर किसी का दिल जीतते नजर आते हैं. छोटे बच्चे आमतौर पर अपना ज्यादा समय पालतू जानवरों के साथ बिताते देखे जाते हैं. हाल ही में ऐसे कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें बच्चों को पालतू जानवरों के साथ इमोशनल बॉन्ड शेयर करते देखा गया.






फिलहाल वायरल हो रही क्लिप एक मासूम से बच्ची की है, जिसमें उसे अपने पालतू जानवर के साथ झूला झूलते देखा जा सकता है. वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसमें एक प्यारी सी बच्ची को अपने पालतू डॉगी को गोद में लेकर झूले पर चढ़ाते देखा जा रहा है. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉगी झुले से सरक कर बच्ची के पास पहुंच जाता है.


वीडियो के अंत में डॉगी को बच्ची के ईर्द-गिर्द खुशी से झूमते देखा जा रहा है. बच्ची और डॉगी की मस्ती से भरा यह वीडियो हर किसी का दिल जीतते दिख रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. जिसे देख यूजर्स तेजी से अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
तालाब में उतरी बत्तख के पीछे बिना डरे बच्चों ने लगाई छलांग, दिल जीत रहा वीडियो


ट्रैम्पोलिन से उतरने में मदद करने के लिए बहन के आगे झुका भाई, दिल जीत लेगा वीडियो