हमें अक्सर सोशल मीडिया पर हाथी के कई मजेदार वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिसमें हाथी या तो लकड़ी से खेलते हैं या पानी में नहाते नजर आते हैं. लेकिन इस बार हाथी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं सोशल मीडिया के यूजर्स हाथी को देख उसे क्यूट बुला रहा है तो कोई हाथी के निराले अंदाज को देख मुस्कुराये बिना नहीं रह पा रहे. दरअसल, सोशल मीडिया पर हाथी की जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें हाथी शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहा है. इससे पहले हाथी को इस रूप में शायद ही किसी ने देखा होगा.


हाथी का मनमोहक अंदाज:                 


वायरल हो रही तस्वीर में ये प्यारा सा हाथी पर्पल रंग की शर्ट और सफेद रंग की पैंट पर काले रंग की बेल्ट पहने नजर आ रहा है. हाथी के इन निराले कपड़ों ने सभी को मुस्कुराने की वजह दे दी है. वहीं इस सजे हुए हाथी के सभी लोग दीवाने हो रहे हैं.


आनंद महिंद्रा ने शेयर की तस्वीर:


बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर अकाउंट पर पैंट शर्ट पहने हुए एक हाथी की फोटो शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'अतुल्य भारत', एलि-पैंट. सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के द्वारा साझा की गई हाथी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.





बतादें कि इस तस्वीर पर 26 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं  सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इस फैशनेबल हाथी की फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वहीं तस्वीर को देख कर कुछ यूजर का कहना है कि इस हाथी के कपड़ों को सिलने के लिए करीब 10 टेलर लगे होंगे, तो कई यूजर हाथी की पैंट को ट्रेंडी बता रहे हैं.






इसे भी पढ़ेंः


कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होनी चाहिए ये गंभीर बीमारियां, ब्लडप्रेशर-शुगर तक हैं शामिल| Uncut


मुख्तार अंसारी ने कहा, यूपी में हो जाएगी हत्या, यूपी या पंजाब में किसकी बात मानेगा?