Trending News of Insect: जंगल की दुनिया काफी दिलचस्प और अनोखी होती है. वहीं दूसरी ओर जंगलों में ताकतवर जीव खुद से कमजोर जीवों का शिकार कर उन्हें खा जाते हैं. ऐसे में खुद को बचाने के लिए कई कमजोर जीवों को छलावरण की कला में माहिर होते देखा जाता है. जिससे की वह अपने आस-पास की चीजों में ढल जाते हैं और उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता है. जीवों के इस व्यवहार को कैमॉफ्लाज कहा जाता है.


फिलहाल प्रकृति में ऐसे कई प्राणी और जीव हैं जिनके बारे में पता लगाया जाना अभी बाकी है. सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे जीवों को देख हर कोई काफी हैरान नजर आता है. हाल ही में भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कास्वान ने ऐसे कई जीवों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनमें कैमॉफ्लाज के जरिए खुद को दूसरों की नजरों से छुपा रहे जीव देखे जा सकते हैं.






आईएफएस अधिकारी परवीन कास्वान के शेयर किए गए एक वीडियो को पहली नजर में देखने पर एक डाल नजर आ रही है. जिसे बाद में एक शख्स अपने हाथ से छेड़ता है तो उस पर लिपटा हुआ एक कीट डाल पर नजर आने लगता है. कीट के शरीर का रंग डाल के रंग का होने के कारण उसे पहचान पाना काफी मुश्किल था.






उनकी इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज और 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. जिसपर यूजर्स लगातार अपने हैरानी भरे कमेंट करते देखे जा रहे हैं. अजीब दिखने वाले इस कीट को देखकर लोग दंग रह गए और उसके कैमॉफ्लाज की तकनीक को देख प्रभावित नजर आ रहे हैं. आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ने कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिनमें कुछ अन्य कीड़ों को कैमॉफ्लाज करते देखा जा रहा है.






यह भी पढ़ेंः Viral Video: जंगल के बीच गैंडे ने प्यारे बच्चे को दिया जन्म,