Chocolate Viral Video: मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता. उसमें भी अगर चॉकलेट मिल जाए तो मजा आ जाए. चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है. बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोग तक चॉक्लेट खाना काफी पसंद करते हैं. बच्चों को चॉकलेट खाना तो इतना ज्यादा पसंद होता है कि पेरेंट्स उन्हें खाने से रोकना पड़ता है. इस बीच चॉक्लेट प्रेमियों के लिए एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो देख जो लोग ज्यादा चॉक्लेट खाते हों वो शायद खाना छोड़ दें .
चॉक्लेट में निकला कीड़ा
ये घटनाक्रम हैदराबाद का बताया जा रहा जहां एक शख्स के केडबरी डेयरी मिल्क चॉक्लेट में एक कीड़ा रेंगता हुआ निकला. शख्स ने इस चॉकलेट को शहर के एक मेट्रो स्टेशन से खरीदा था. चॉकलेट के पैकेट से जिस शख्स के कीड़ा निकला था उसका नाम रॉबिन जैंचियस है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रॉबिन जैंचियस ने वीडियो को पोस्ट किया है. रॉबिन जैंचियस ने वीडियो शेयर कर लिखा-रत्नदीप मेट्रो अमीरपेट से खरीदी गई कैडबरी चॉकलेट में एक कीड़ा रेंगता हुआ मिला. क्या इन उत्पादों की कोई गुणवत्ता जांच होती है? सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों के लिए कौन जिम्मेदार है? इस चॉकलेट के लिए उन्होंने 45 रुपये का भुगतान किया.
केडबरी ने जताया खेद
कैडबरी ने ट्वीट कर लिखा-नमस्ते, मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का प्रयास करता है,और हमें यह जानकर खेद है कि आपको एक अप्रिय अनुभव हुआ है. हमें आपकी चिंता का समाधान करने में सक्षम बनाने के लिए.
वीडियो देख यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-उन पर मुकदमा करो और मुआवजे का दावा करो. एक ने लिखा-यह एक गंभीर मुद्दा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक यूजर ने लिखा-मैं अब अपने भतीजे और भतीजी के लिए कैडबरी चॉकलेट नहीं खरीदूंगा.
यह भी पढ़ें: Lucknow Viral Video: शादी समारोह बना जंग का अखाड़ा, जमकर चले लात घुसे