Watch: चाकू के बजाए चॉकलेट पर धार लगाकर टमाटर के किए दो हिस्से, हैरान हुए यूजर्स
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को चॉकलेट से टमाटर को दो हिस्सों में काटते देखा जा सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो गया है.
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों अतरंगी चीजों की भरमार देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर लोगों का अटेंशन पाने के लिए हर दिन नए-नए प्रयोग करते देखे जा सकते हैं. इसके लिए वह हमेशा नए आइडिया पर काम करते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को चॉकलेट की धार से टमाटर काटते देखा जा सकता है. जी हां, अब सोशल मीडिया की दुनिया में सब्जियों को काटने के लिए चाकू की जगह चॉकलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का सिर घूम गया है और हर कोई इससे हैरान है.
दरअसल टमाटर को चाकू के बजाय चॉकलेट से कटता देख लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं इस वीडियो को @whathowwhystudio नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें एक शख्स सबसे पहले किटकैट चॉकलेट पर धार लगाते देखा जा सकता है. वहीं चॉकलेट पर धार लगने के बाद वह इसकी मदद से चैरी टमामर को दो हिस्सों में काटता दिख रहा है.
View this post on Instagram
फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं कई यूजर्स इसे देख दंग रह गए हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा दिमाग घूमा देने वाले इस वीडियो को 21 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर इसे मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह काफी अच्छा है. वहीं कुछ ने कंटेंट क्रिएटर को सलाह देते हुए कहा है कि अब वह अपने फोन से टमाटर को काट कर दिखाए.
View this post on Instagram
बता दें चॉकलेट से टमाटर को दो हिस्से में काटने वाले शख्स ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चम्मच में धार लगाते देखा गया है. इसके साथ ही चम्मच में धार लगाने के बाद वह पहले तो एक कागज को काटते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह धार लगाए गए चम्मच की मदद से टमाटर को काटते देखा गया है. फिलहाल एक स्टील के चम्मच पर धार लगाना चॉकलेट पर धार लगाने से काफी अलग है. इसलिए सोशल मीडिया पर चॉकलेट से टमामर को कटता देख हर कोई हैरान हो गया है.