Viral Video: बड़े-बड़े पंजे और नुकीले दांतों वाले जंगली जानवर (Wild Animal) अक्सर काफी खूंखार होते हैं, जो अपने एक ही वार से इंसानों को चीर-फाड़ कर रख सकते हैं. ऐसे में लोग इन खतरनाक जीवों से दूर रहना ही पसंद करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild life Animal) के वीडियो की ही ज्यादा डिमांड देखी जाती है.
हाल ही के समय में सोशल मीडिया पर खुन के प्यासे जंगली जानवर यूजर्स का काफी मनोरंजन करते नजर आए हैं. यूजर्स को जंगली जानवरों के शिकार करने के वीडियो सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. ऐसे वीडियो यूजर्स का रोमांच बढ़ाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
हमारे देश के कुछ राज्यों में जंगली भालूओं का आतंक देखा गया है. ऐसी जगहों पर इंसानों से सामना होने पर भालू अपने मुकीले लंबे पंजों से इंसानों पर जानलेवा हमला कर देते हैं. फिलहाल वायरल हो रही एक क्लिप एक विनम्र स्वभाव वाले भालू को देख हर किसी को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है.
दरवाजा बंद करता दिखा भालू
वायरल हो रहे वीडियो में एक भालू जंगल से निकल कर घर के पास खड़ा दिख रहा है. इस दौरान घर की मालकिन उससे डरने के बजाय उसे दरवाजा बंद कर जाने को कहती है. वहीं भालू भी महिला की बात मानते दिख रहा है. वीडियो में भालू को दरवाजा बंद कर वहां से जाता देख हर कोई हैरान हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रही है. जिसे देख यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स कह रहे हैं कि यह भालुओं (Bear) के नाम पर अपवाद है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Dance Video: खाली सड़क पर देर रात नाचते दिखे कपल, वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल
Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल