सोशल मीडिया पर कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाएगा, इस बात का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है. यूजर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा खतरनाक जंगली जीवों को देखना पसंद करते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि शिकारी जीवों का शिकार करने का तरीका देख यूजर्स काफी रोमांचित होते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर शिकारी जीवों के वीडियो की भरमार देखी जाती है.


आमतौर पर सांप के जहरीले होने के कारण कोई भी उसके सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं करता है. ऐसे में हाल ही सामने आया वीडियो हर किसी को हैरान करते देखा जा रहा है. दरअसल सांपों को अमूमन चूहों का शिकार करते देखा जाता रहा है. चुहे सांपों का सबसे आसान शिकार में से एक है. वहीं अगर चुहों को सांपों से लड़ते और उन्हें ही शिकार बनाते देखा जाए तो हर किसी को हैरानी जरूर होगी.






हाल ही में सामने आए वीडियो में भी एक चुहे को बहादुरी के साथ सांप से लड़ते देखा जा रहा है. हमारे देश में आमतौर पर नेवले को सांपों के साथ लड़ते और उन्हें हराते देखा जाता है. लेकिन सांप के पीछे पड़ा चुहा भी कम नजर नहीं आ रहा है. वह सांप से अपनी जान बचाकर भागने के बजाए उससे भिड़ते देखा जा रहा है.


वायरल हो रही क्लिप की शुरुआत में सांप को अपना फन फैलाए चुहे को डराते देखा जा सकता है. वहीं चुहा भी बहादुरी के साथ उसका सामना करता है और  फुर्ती के साथ इधर-उधर उछलकर सांप के वार से खुद को बचा लेता है. इसके बाद चुहे को सांप की गर्दन पकड़ कर काटते देखा जा सकता है. फिर सांप चित्त होते नजर आ रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद


लैंड रोवर से किया साइकिलिस्ट को ओवरटेक, कार मालिक पर लगा करीब 99 हजार रुपये का जुर्माना