कोरोना संकट के बीच लोग सेलिब्रेट कर रहे अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस, लॉकडाउन में दे रहे फैमिली का साथ
आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस है. इस मौके पर लोग सोशल मीडिया पर अपने परिवार के लिए फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं और अपने परिवार की खासियत बता रहे हैं.
कोरोना वायरस ने दुनियाभर लोग त्रस्त हैं. इसनेलोगों को घरों में सिमटा दिया है. लोग कोविड-19 बीमारी को कोस रहे हैं और जल्द से जल्द से छुटकारा पाना चाहते हैं. लेकिन इस वायरस के वजह से लोगों की लाइफ में खास बदलाव हुए हैं. अब तक जो लोग हमेशा घरों से बाहर रहते थे, अब वह अपने परिवार के साथ हैं. उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. अब दोस्तों के साथ पार्टियां नहीं हो रही हैं, घर में पत्नी के साथ, मां के साथ, बहने के साथ मिलकर खाना बना रहे हैं और पूरे परिवार के साथ उस खाने को एन्जॉय कर रहे हैं. परिवार के साथ मिलकर लूडो, कैरम, शतरंज आदि खेल रहे हैं.
अब आपको लग रहा होगा कि दुनिया कोरोना वायरस के संकट जूझ रही हैं, हम घर-परिवार की बात कर रहे हैं. दरअसल, आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस है. पूरा दुनिया इसे सेलिब्रेट कर रही है. सोशल मीडिया पर एक लोग अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर अपने परिवार के प्रति अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. अपने परिवार की खासियत बता रहे हैं. कार निर्माता कंपनी निशान इंडिया ने भी एक ट्वीट के जरिए परिवार की खासियत बताई है. निशान इंडिया ने लिखा, 'सबसे अच्छा फिल्मी परिवार है. कई बार वह अपनी तरह ही लगता है. चलो इस परिवार दिवस अपनी अतुल्यनीय परिवार को सेलिब्रेट करते हैं.'
यहां देखिए निशान इंडिया का ट्वीट
Filmy families are the best. And somewhere, they feel like our own. This #FamilyDay, let's celebrate our unique families. Tag the one that suits yours the best. #InternationalFamilyDay pic.twitter.com/lqBtqbZnxb
— Nissan India (@Nissan_India) May 15, 2020
चार तरह के परिवार
निशान इंडिया ने चार तस्वीरें शेयर कर परिवार के वैराइटी बताई है. एक होती है द गॉडफादर (फिल्म का नाम) परिवार, जहां हर कोई अपने आपको डॉन समझता है. एक परिवार फिल्म हम साथ-साथ है कि तरह होता है, जहां भरपूर ड्रामा चलता है. एक परिवार गैंग्स ऑफ वासेपुर की तरह है, जहां हर कोई गुस्से में रहता है. एक परिवार एडम की तरह थोड़ा हटकर होता है.
यहां कुछ अन्य लोगों के ट्वीट देखें
When is the #InternationalDayofFamilies observed? - #15thMay
This day was 1st observed in? - 1996 The International Day Of Families observed by? - United Nations What is the theme for #InternationalFamilyDay 2020? - "Families in Development: Copenhagen & Beijing+25” pic.twitter.com/dhDyYN5Pbo — General Knowledge (@BORN4WIN) May 15, 2020
Think of your family today and every day thereafter, don’t let the busy world of today keep you from showing how much you love and appreciate your family. Happy International Family day#familyday #InternationalFamilyDay #internationaldayoffamilies pic.twitter.com/mWqiUQUH0A
— swasthyanutrition (@swasthyanutri) May 15, 2020
Family is an important institution which strengthens our society. On this #InternationalFamilyDay let's support each other during this crisis and ensure safety of our families from #COVID19. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/Axs7rCNUJC
— Biju Janata Dal (@bjd_odisha) May 15, 2020
‘International Day of Families || It is celebrated to promote awareness of issues relating to families as also to increase knowledge of social, economic, and demographic processes that affect families. #InternationalFamilyDay pic.twitter.com/9J6Jb61mtC
— IYC Karnataka (@IYCKarnataka) May 15, 2020
On #InternationalFamilyDay, let us talk about care work. "Through #paternityleave, most fathers naturally assume their role of father and will thus be more present in their children’s lives,” thinks the captain Alexandru. https://t.co/82nYiiJBy5 pic.twitter.com/ktMgdTLJCJ
— UNDP in Moldova ???????? (@UNDPMoldova) May 15, 2020