कोरोना वायरस ने दुनियाभर लोग त्रस्त हैं. इसनेलोगों को घरों में सिमटा दिया है. लोग कोविड-19 बीमारी को कोस रहे हैं और जल्द से जल्द से छुटकारा पाना चाहते हैं. लेकिन इस वायरस के वजह से लोगों की लाइफ में खास बदलाव हुए हैं. अब तक जो लोग हमेशा घरों से बाहर रहते थे, अब वह अपने परिवार के साथ हैं. उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. अब दोस्तों के साथ पार्टियां नहीं हो रही हैं, घर में पत्नी के साथ, मां के साथ, बहने के साथ मिलकर खाना बना रहे हैं और पूरे परिवार के साथ उस खाने को एन्जॉय कर रहे हैं. परिवार के साथ मिलकर लूडो, कैरम, शतरंज आदि खेल रहे हैं.


अब आपको लग रहा होगा कि दुनिया कोरोना वायरस के संकट जूझ रही हैं, हम घर-परिवार की बात कर रहे हैं. दरअसल, आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस है. पूरा दुनिया इसे सेलिब्रेट कर रही है. सोशल मीडिया पर एक लोग अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर अपने परिवार के प्रति अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. अपने परिवार की खासियत बता रहे हैं. कार निर्माता कंपनी निशान इंडिया ने भी एक ट्वीट के जरिए परिवार की खासियत बताई है. निशान इंडिया ने लिखा, 'सबसे अच्छा फिल्मी परिवार है. कई बार वह अपनी तरह ही लगता है. चलो इस परिवार दिवस अपनी अतुल्यनीय परिवार को सेलिब्रेट करते हैं.'


यहां देखिए निशान इंडिया का ट्वीट





चार तरह के परिवार


निशान इंडिया ने चार तस्वीरें शेयर कर परिवार के वैराइटी बताई है. एक होती है द गॉडफादर (फिल्म का नाम) परिवार, जहां हर कोई अपने आपको डॉन समझता है. एक परिवार फिल्म हम साथ-साथ है कि तरह होता है, जहां भरपूर ड्रामा चलता है. एक परिवार गैंग्स ऑफ वासेपुर की तरह है, जहां हर कोई गुस्से में रहता है. एक परिवार एडम की तरह थोड़ा हटकर होता है.


यहां कुछ अन्य लोगों के ट्वीट देखें