दिल्ली के बाद ओडिशा के कपल का वीडियो हुआ वायरल, हरकत देख बस में शर्म से पानी-पानी हुए लोग
Viral Video: हाल ही में दिल्ली के एक कपल का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. तो वहीं इन दिनों ओडिशा के एक कपल का बस में इंटिमेट हरकतों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन कई तरह की वीडियो वायरलहोती हुई दिखाई दे जाती है. इनमें तरह तरह के लोग तरह तरह की हरकतें करते हुए आपको दिख जाते हैं. पिछले कई अरसे से सोशल मीडिया पर पब्लिक प्लेस में अश्लील वीडियो वायरल होते हुए देखे गये हैं. हाल ही में दिल्ली के एक कपल का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. तो वहीं इन दिनों के एक कपल का बस में इंटिमेट हरकतों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बस में इंटिमेट हरकतों का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पिछले कुछ अरसे से कपल्स के कई वीडियो वायरल होते हुए देखे गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ओडिशा से वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में चलती हुई बस में पीछे की सीट पर एक कपल बैठा हुआ नज़र आ रहा है. लड़का लड़की की बाहों में अपने हाथ डालकर उसे किस करते हुए दिख रहा है.
दोनों के आस पास कई लोग भी बस में सफ़र कर रहे हैं. लेकिन कपल इस बात से बिलकुल बेफिक्र होकर अपनी मस्ती में व्यस्त नज़र आ रहा है. बस में लड़के और लड़की की इस तरह की हरकतों को बस में बैठे एक यात्री ने अपने कैमरे में क़ैद कर लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
देखिए #Odisha की बस में अश्लिलता का एक #viralvideo 👇🤦 pic.twitter.com/Pp6MPlJBJj
— Tabish Khan 🇮🇳 (@tabishkhanss) May 13, 2024
ओडिशा का बताया जा रहा है वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @tabishkhanss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बहुत से लोग इस कपल की पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह की हरकत को लेकर आलोचना कर रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो ओडिशा का बताया जा रहा है.कई लोग इस कपल पर कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं .
यह भी पढ़ें: Video: मम्मी मैंने चोर पकड़ लिया...दिल्ली मेट्रो में जेबकतरे को पकड़कर लड़के ने बनाया वीडियो, फिर मार दिया थप्पड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

