(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोबाइल पर ऐसी चीज देख रही थी पोती...कि दादी के उड़ गए होश, छीना फोन तो गुस्से में पूरे घर को लगा दी आग- VIDEO
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि घर में आग खुद-ब-खुद नहीं लगी, बल्कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे एक 11 साल की बच्ची का हाथ है. ये बच्ची इस बुजुर्ग दंपति की पोती है.
सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाली एक घटना का वीडियो काफी तेजी सा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला और पुरुष अपार्टमेंट की खिड़की से सीधे नीचे कूदते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इस कपल के पूरे घर में आग लग गई थी. आग लगने की वजह से मेन गेट से बाहर निकलना इनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था. धीरे-धीरे पूरा घर धू-धू कर जल रहा था. आग लगने की खबर जब आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी इत्तला दी. जिसके बाद पुलिस ने आकर इस बुजुर्ग कपल की जान बचाई.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि घर में आग खुद-ब-खुद नहीं लगी, बल्कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे एक 11 साल की बच्ची का हाथ है. ये बच्ची इस बुजुर्ग दंपति की पोती है. दरअसल बच्ची अपने दादा-दादी के साथ ब्राजील के इपेनेमा के एक अपार्टमेंट में रहती थी. 53 साल की दादी ने बच्ची से फोन छीन लिया था, जिस बात से गुस्साई पोती ने पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. बच्ची को दादी का मोबाइल फोन छीनना बिल्कुल रास नहीं आया, लिहाजा उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला.
दादी ने क्यों छीना मोबाइल?
अब आप यह जानने को बेताब होंगे कि आखिर दादी ने पोती से मोबाइल छीना क्यों? इसके पीछे क्या वजह रही होगी? दरअसल दादी ने जब अपनी पोती का मोबाइल चेक किया तो उन्होंने पाया कि पोती की गूगल सर्च हिस्ट्री 'जादू-टोने' लिंक्स से भरी पड़ी है यानी पोती दिन-रात बैठकर सिर्फ जादू-टोना के बारे में सर्च करती रहती थी. यह देखने के बाद दादी के होश उड़ गए. पोती को ये अजीबोगरीब चीजें सर्च करने से रोकने के लिए दादी ने एक अहम फैसला लिया और उससे मोबाइल छीन लिया. बस इसी बात से पोती गुस्सा गई.
पोती ने आग लगाकर बाहर से बंद कर दिया दरवाजा
पोती ने गुस्से में आकर फ्लैट के लिविंग रूम में रखे सोफे पर आग लगा दी. इसके बाद वो अपने दादा-दादी के कमरे में गई और उनसे कहा कि वह खेलने के लिए प्लेग्राउंड में जा रही है. पोती सोफे को आग लगाने के बाद घर से निकल गई और बाहर से कमरे को बंद कर दिया, ताकि दादा-दादी घर से बाहर ना निकल सकें. सोफे पर लगी आग धीरे-धीरे करके पूरे घर में फैल गई. जब घर में धुआं उठता देखा तो दादा-दादी ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पाया कि बाहर ने कमरा बंद है. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि अग्निशमन विभाग ने जमीन पर मोटा गद्दा बिछाया और बुजुर्ग दंपति को खिड़की से कूदने के लिए कहा. दादा-दादी ने ऊंचाई से सीधा जमीन पर छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें: Video: 'आप बहुत सेक्सी हो, दोस्त बनोगे?', दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में रशियन यूट्यूबर से बदसलूकी, वीडियो वायरल