iPhone 15 की बिक्री शुरू होते ही दुबई मॉल में मची भगदड़, लोगों को रोकने में सिक्योरिटी गार्ड के छूट गए पसीने, सामने आया VIDEO
Apple iPhone 15: दुबई मॉल में सुबह 6 बजे जब आइफोन 15 की बिक्री शुरू हुई और मॉल के दरवाजे खुले तो बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने एकदम से धावा बोल दिया.
![iPhone 15 की बिक्री शुरू होते ही दुबई मॉल में मची भगदड़, लोगों को रोकने में सिक्योरिटी गार्ड के छूट गए पसीने, सामने आया VIDEO iPhone 15 Viral Video Huge Crowd Rushing In Dubai Mall Apple Store iPhone 15 की बिक्री शुरू होते ही दुबई मॉल में मची भगदड़, लोगों को रोकने में सिक्योरिटी गार्ड के छूट गए पसीने, सामने आया VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/4e4766804190607610d318f8fddd77f51695734338829635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple iPhone 15 सीरीज़ की लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों में इस फोन को खरीदने की होड़ सी मची हुई है. सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया के कई देशों में इस फोन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. iPhone 15 की बिक्री कई देशों में 22 सितंबर से शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियोज़ देखने को मिल रहे हैं, जिनमें लोग iPhone 15 की बिक्री शुरू होते ही स्टोर से उसे सबसे पहले खरीदने के लिए दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसा ही एक वीडियो दुबई से भी सामने आया है. दुबई मॉल (Dubai Mall) में सुबह 6 बजे जब आइफोन 15 की बिक्री शुरू हुई और मॉल के दरवाजे खुले तो बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने एकदम से धावा बोल दिया. लोग सबसे पहले आइफोन खरीदने के लिए तुरंत स्टोर की ओर दौड़ पड़े. वायरल वीडियो में भी लोगों को स्टोर तक दौड़कर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एप्पल स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारे लग गईं. लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते भी नजर आए.
आइफोन लेने के लिए लगी भीड़
आइफोन की डिलीवरी और स्टोर पर बिक्री की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू की गई है. इस फोन को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला. जिन लोगों के हाथ पहले ही दिन आइफोन लगा, उनकी खुशी का तो जैसे ठिकाना ही नहीं रहा. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे उन्होंने इतिहास रच दिया हो. दुबई मॉल में iPhone 15 की बिक्री शुरू होने से एक दिन पहले ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. सुरक्षा अधिकारियों ने जब बड़ी संख्या में लोगों को स्टोर की तरफ आते देखा, तो एक बार को वो भी घबरा गए.
सुरक्षा अधिकारियों के छूटे पसीने
उन्होंने भीड़ को कम करने के लिए लोगों से ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन चुनने या किसी और दिन स्टोर से आइफोन खरीदने की अपील की. कुछ वीडियोज़ में सुरक्षा कर्मियों को लोगों को रोकते हुए भी देखा जा सकता है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने स्टोर पर धावा बोल दिया कि उन्हें रोकने में सुरक्षा अधिकारियों के भी छक्के छूट गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)