रिपोर्टर की गलती के कारण जमीन पर गिरकर टूटा शख्स का नया iPhone, आंखों से छलके आंसू- VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने सबसे पहले iPhone खरीदा था. वह iPhone खरीदकर स्टोर से निकला ही था कि एक न्यूज रिपोर्टर ने उसे घेर लिया.
इन दिनों लोगों में iPhone 15 सीरीज़ का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. जब से इस फोन की लॉन्चिंग हुई है, तब से ही लोग इसे खरीदने की गहमागहमी में लग गए हैं. आइफोन की महिमा ऐसी है कि कई जगहों पर इसकी वजह से बहसबाजी और मारपीट के मामले भी देखे गए हैं. अब इन दिनों iPhone से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर से आईफोन खरीदने के कुछ मिनटों के बाद ही शख्स का मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया, वो भी लाइव वीडियो के दौरान.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने सबसे पहले iPhone खरीदा था. वह iPhone खरीदकर स्टोर से निकला ही था कि एक न्यूज रिपोर्टर ने उसे घेर लिया. रिपोर्टर ने उसे लाइव टीवी के सामने आइफोन खोलकर दिखाने के लिए कहा. बार-बार कहे जाने के बाद शख्स रिपोर्टर की यह बात मान गया और फोन का डिब्बा खोलने लगा. इस काम में रिपोर्टर ने भी उसकी मदद की. डिब्बे का ढक्कन चूंकि टाइट था, इसलिए इसे खोलने में शख्स को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. लाइव रिपोर्टिंग से शख्स थोड़ा घबरा गया, इसलिए जल्दी-जल्दी डिब्बा खोलने की कोशिश करने लगा. हालांकि इसी जल्दबाजी और हड़बड़ाहट की वजह से डिब्बा अचानक खुल गया.
जमीन पर गिरा आइफोन
वीडियो में आप सकते हैं कि जैसे ही ढक्कन खुला, तुरंत आइफोन निकलकर जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर आइफोन गिरने के बाद आसपास मौजूद लोग चिल्लाने लग जाते हैं. जबकि जिसका यह फोन होता है, उस शख्स की आंखों में कुछ पल के लिए आंसू आ जाते हैं. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बस रो ही देगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. शख्स पूरी वीडियो में मुस्कुराता ही नजर आया. वह फोन गिरने से उदास जरूर हो गया था, लेकिन रोया नहीं. इस दौरान रिपोर्टर भी यह कहती नजर आती है कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं.
फोन गिरने के बाद उदास हो गया शख्स
बता दें कि ये वीडियो साल 2014 का है, जो iPhone 15 सीरीज़ की लॉन्चिंग के बाद काफी वायरल हो रहा है. साल 2014 में Apple ने iPhone 6 सीरीज़ लॉन्च किया था, जिसे खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई थी. वीडियो में दिख रहा ये शख्स ऑस्ट्रेलिया में iPhone 6 खरीदने वाला पहला शख्स था. इसलिए रिपोर्टर ने इसे स्टोर से निकलते ही धर लिया. शख्स अपने फोन को खोलने के लिए काफी एक्साइटेड था. लेकिन उसे मालूम नहीं था कि हड़बड़ाहट में उसका फोन जमीन पर गिर जाएगा. फोन गिरने के बाद वह उदास हो गया. हालांकि iPhone 6 का पहला खरीदार बनकर वह काफी खुश भी नजर आया.
ये भी पढ़ें: जल्लाद टीचर! LKG के बच्चे को डंडे से बेतहाशा पीटा, मासूम मांगता रहा माफी...मगर नहीं पसीजा दिल- VIDEO