Watch: IPL ऑक्शन में पूरी हुई Tilak Varma के दोस्तों की ख्वाहिश, उठाओ-उठाओ कह रहे थे, मुंबई ने उठा लिया
Tilak Varma in Mumbai Indians: IPL मेगा ऑक्शन में हैदराबाद के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ में खरीदा.
Tilak Varma in IPL Auction: IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में 1.70 करोड़ में बिके भारतीय युवा क्रिकेटर एन तिलक वर्मा (N Tilak Varma) के दोस्तों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो IPL नीलामी के दौरान का है. इसमें तिलक के दोस्त हर बोली के साथ उनके दाम बढ़ने पर झूमते नजर आ रहे हैं. खास बात यह भी कि इस दौरान तिलक के कुछ दोस्त उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में जाते देखना चाहते थे और वह बार-बार मुंबई इंडियंस को बोली लगाने के लिए आगे आने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. आखिरी में मुंबई फ्रेंचाइजी ने तिलक के दोस्तों के दिल की आवाज सुनी और तिलक को अपनी स्क्वॉड में शामिल कर लिया.
तिलक के एक दोस्त ने यह पूरा वीडियो बनाया है. इसमें खुद तिलक शर्मा भी अपनी बोली का मजा लेते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो की शुरुआत में जैसे ही तिलक का नाम आता है, दोस्तों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ जाता है. 20 लाख बेस प्राइस वाले तिलक की बोली जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, तो लाइव ऑक्शन देख रहे सभी दोस्त 'और उठाओ, और उठाओ' कहते सुनाई देते हैं. जब बोली कुछ देर थमती है तो ये दोस्त टेंशन में भी आ जाते हैं. आखिरी में जब तिलक एक करोड़ के पार पहुंचते हैं तो उनके दोस्त खुशी से झूमने लगते हैं. यह खुशी तब और दोगुनी हो जाती है जब तिलक का मुंबई इंडियंस में जाना तय हो जाता है.
बता दें कि तिलक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के दो मैचों में 38 और 48 रन की पारी खेली थी. इसके बाद पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 180 रन बनाए थे और चार विकेट भी हासिल किए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने 147+ के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में 215 रन जड़े थे.
यह भी पढ़ें..