IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स
IPL Auction 2022: सुरेश रैना ने Indian Premier League के इतिहास में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 39 अर्धशतक शामिल हैं. वो IPL में सबसे अधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी भी हैं.
IPL Auction 2021 Reaction on Suresh Raina: Indian Premier League 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) खत्म हो चुका है. कई टीमों ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी खरीददारी की, तो कुछ टीमों दिग्गजों को दरकिनार कर दिया. इसमें मिस्टर आईपीएल (Mr. IPL) के नाम से जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को कोई खरीददार नहीं मिला.
5000 से अधिक आईपीएल रन बनाने वाले सुरेश रैना ने 39 अर्धशतक लगाए हैं और सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. बावजूद इसके सीएसके (CSK) ने रैना को नहीं खरीदा, जिसका जिम्मेदार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को माना जा रहा है.
सुरेश रैना का बेस प्राइज दो करोड़ था और वो पहली बार आईपीएल में अनसोल्ड रहे. जिस टीम की जर्सी को अपना गर्व मानते थे, उस टीम ने भी रैना पर बोली नही लगाई. जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. फैंस ने सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पेज पर जाकर अपना गुस्सा निकाला. एक फैन ने धोनी को इसका जिम्मेदार बताया और चुपके चुपके फिल्म के सहारे एक मीम शेयर किया.
एक फैन ने तो आईएपील में सीएसके को बैन कर देने की बात कही, तो कुछ फैंस ने धोनी को दोहरे चेहरे वाला इंसान बताया.
एक फैन ने मीम के जरिए बताया कि कैसे धोनी को न खरीद कर सीएसके खुश है लेकिन ऊपर के मन से रैना के लिए ट्वीट किया है.
वहीं कुछ फैंस काफी दुखी हैं और कुछ इस तरह के मीम शेयर कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि जो पैसे ऑक्शन में सीएसके ने बचाए हैं, उसमें रैना को खरीद लेती तो क्या हो जाता.
एक फैन ने रैना और धोनी की फोटो शेयर करते हुए ओवरएक्टिंग करने की बात कही. उन्होंने मीम के जरिए बताया कि कैसे सीएसके ने मिस्टर आईपीएल के साथ विश्वासघाट किया है.
वहीं स्पोर्ट्स कमेंटेटर प्रयाग तिवारी ने भी इसपर अपना गुस्सा जाहिर किया और सीएसके को रैना के बिना चीनी के बिना चाय की तरह बताया.
बता दें कि सीएसके ने अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को वापस खरीदा. ऑक्शन के बाद टीम के पास लगभग तीन करोड़ रुपए बच गए थे. हालांकि अबी ऐसा संभव है कि रैना को उनके बेस प्राइज पर सीएसके में शामिल किया जा सकता है.
IPL Auction 2022: Suresh Raina और AB de Villiers समेत आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे ये दिग्गज खिलाड़ी