Viral News: ना क्रिकेट की नॉलेज, ना खिलाड़ियों की समझ...शख्स ने IPL फेंटेसी ऐप पर जीत लिए 1.5 करोड़ रुपये
Viral News: बिहार के आरा जिले में कोहड़ गांव में रहने वाले दीपू ओझा ने रविवार को हुए कोलकाता बनाम आरसीबी के मैच में एक मोबाइल गेमिंग ऐप पर आइपीएल फेंटेसी खेल कर 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए.
आईपीएल का पहला पड़ाव लगभग खत्म हो चुका है, अब यह अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल का खुमार देश में इस कदर है कि लोग अपने काम और धंधे छोड़कर मैच देखने को तवज्जो देते हैं. आईपीएल के खुमार को लेकर देश से अलग-अलग तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में इसे लेकर कुछ खबरें ऐसी भी सामने आती है जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल होता है. ऐसी ही एक खबर बिहार के आरा से आ रही है जहां एक शख्स ने क्रिकेट फेंटेसी ऐप पर खेलकर 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए, हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स को क्रिकेट की जानकारी बिल्कुल नहीं थी.
मैकेनिक का काम करता है दीपू
किस्मत कब साथ दे दे कोई नहीं बता सकता, ऐसा ही कुछ हुआ दीपू ओझा के साथ. दरअसल, बिहार के आरा जिले में कोहड़ गांव में रहने वाले दीपू ओझा ने रविवार को हुए कोलकाता बनाम आरसीबी के मैच में एक मोबाइल गेमिंग ऐप पर आइपीएल फेंटेसी खेल कर 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए. उन्होंने मैच में आंद्रे रसेल को कप्तान बनाया. दीपू ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं है, वो 8वीं कक्षा के छात्र हैं और एक गैरेज में मेकेनिक का काम करते हैं. दीपू ओझा ने बताया कि उन्हें क्रिकेट का बिल्कुल ज्ञान नहीं था और उन्होंने टीम को सिर्फ अंदाजन चुना जो कि उनके लिए सही साबित हुआ.
ओझा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उस दिन मेरे पास करने को कोई काम नहीं था, तो मैंने बैठ कर फेंटेसी टीम बनाई. मैं पिछले 6 महीनों से ही इससे जुड़ा हूं और मैंने यह सब अंदाजन किया. अभी तक दीपू ओझा इस यह तय नहीं कर पाए हैं कि वह इस रकम का क्या करेंगे. इससे पहले भी कई लोग फेंटेसी गेम खेल कर करोड़ो रुपये जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: आईपीएल के साथ देसी डांस का तड़का, स्क्रीन के सामने नाच रही लड़की का वीडियो वायरल