IPS officer shared a pool game video: सफलता को प्राप्त करने का एक दूसरा रास्ता हमेशा होता है. बस जरूरत है तो नजरिए की और थोड़ा रुक कर सोचने की. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित एक मशहूर लेखक अब्दुल रज्जाक गुरनाह ने भी कहा है कि ‘सोच का एक दूसरा रास्ता हमेशा होता है’. बस कई बार हम उसे देख पाते हैं तो कई बार नजरअंदाज करके हार मान लेते हैं. कठिन से कठिन काम को आसानी से किया जा सकता है. बस आपको सोच पर थोड़ा काम करना होगा. दरअसल, आज सोच की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत संदेश का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पूल गेम का है. पूल गेम के इस महज 5 सेकेंड के वीडियो से आपको सोच और उससे निकले दूसरे रास्ते के बारे में पता चलता है. 


पूल गेम के वीडियो ने दिया ये शानदार मैसेज
सोशल मीडिया पर मौजूद एक वीडियो लोगों के बीच खूबसूरत संदेश पहुंचा रहा है. वीडियो में पूल गेम की एक टेबल नजर आती है. टेबल पर सिर्फ दो गेंद बची होती हैं. दोनों ही गेंद छेद के पास होती है. सफेद गेंद से काली गेंद को हिट करके छेद में डालना होता है. प्लेयर सोच कर प्लानिंग करके शॉट लगाता है. प्लेयर के हिट करते ही वाइट बॉल पहले तो आगे जाती है. बाद में पीछे आकर काली गेंद को छेद में डाल देती है और युवक को पॉइंट मिल जाता है. वीडियो में हमेशा एक रास्ता होने का संदेश दिया गया है. प्लेयर ने वो रास्ता ढूंढा और अपने लिए पॉइंट ले लिए. आप भी देखिए यह शानदार वीडियो.


देखें वीडियो: 






लोग लिख रहे मजेदार कमेंट्स
वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा एक रास्ता होता है!’. इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही नेटिजन्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘यो कोनसा गियर लगा दिया’,. वहीं अन्य यूजर प्लेयर के गेम की तारीफ कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Watch: पंखों की छांव में चिड़ियां करती है शिकार, वीडियो देख रह जाएंगे दंग