Amazing Viral Video: आए दिन दुनियाभर में रोमांच और एडवेंचर्स स्पोर्ट के शौकीन लोगों को बड़े-बड़े कारनामे करते देखा गया है. हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि वह इसे करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. दरअसल आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश प्रसाद ने गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की गुफाओं तक तैरने का कठिन कार्य पूरा किया है. जो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं.


जानकारी के अनुसार 26 मार्च को रविवार के दिन आईएफएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश प्रसाद ने लहरों के खिलाफ तैरते हुए उन्होंने 16.20 किलोमीटर की दूरी तय की है. इसके लिए उन्होंने 5 घंटे 26 मिनट का समय लिया. जिस दौरान वह मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर समुद्री लहरों के खिलाफ उस पर सवार हुए थे. आमतौर पर बाकी तैराक समुद्री लहरों के साथ इसी दूरी को एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया के बीच तैरते हैं. 






लहरों के विपरीत तैर कर रचा इतिहास


इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को ट्विटर पर कृष्ण प्रकाश ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ही पोस्ट किया है. उनके अनुसार उनका यह एडवेंचर अभियान 'डूबने की रोकथाम जागरूकता' को समर्पित है. फिलहाल वीडियो में कृष्ण प्रकाश को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से समुद्र में छलांग लगाकर अपनी तैराकी शुरू करते और एलीफेंटा गुफाओं के पास उसे खत्म करते देखा जा रहा है.


यूजर्स को भाया वीडियो


अपने इस लक्ष्य को हासिल करने और इतिहास रचने के बाद कृष्ण प्रकाश काफी खुश नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 86 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार उनके इस साहसिक काम की सराहना करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने उन्हें इतिहास रचने के लिए बधाई दी है.


यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन