लौकी और आम को लेकर IPS के ट्वीट ने घुमाया Social Media यूजर्स का सिर, आप भी देखिए
Subhash Dubey Tweet: आईपीएस सुभाष दूबे को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोल होने की वजह एक तस्वीर है. तस्वीर लौकी की है या आम की, ये सवाल उन्होंने लोगों से पूछा और लोगों का दिमाग ही घूम गया.
Viral News: लौकी और आम की एक तस्वीर है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर लौकी और आम की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल क्यों हो रही है. इसमें क्या नया है. दरअसल, ये वायरल इसलिए हो रही है क्योंकि इस तस्वीर में ये समझ नहीं आ रहा है कि आम है या लौकी. चलिए आपको शुरू से बताते हैं कि इस बात का बतंगड़ बना कैसे?
आईपीएस सुभाष दुबे 2005 बैच के अधिकारी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करके लोगों को इंगेज रखते हैं. इस बार फिर उन्होंने एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जिसने लोगों को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया है.
गौर से देखिए..
— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 28, 2022
ये कौन सा फल है..😊😊 pic.twitter.com/Z83AsvGhzv
आईपीएस हुए ट्रोल
आईपीएस ने आम या लौकी दिखने वाली एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गौर से देखिए..ये कौन सा फल है.' कुछ यूजर्स तो तस्वीर को देखकर इतना परेशान हो गए और आईपीएस को ही ट्रोल कर पूछ लिया कि उन्हें क्या पता कि ये लौकी है?
तस्वीर को देख आईपीएस और आईएएस ने भी पोस्ट पर रिप्लाई किया. वाराणसी में तैनात आईपीएस सुभाष दुबे के इस ट्वीट पर आईएएस अवनीश राणा ने लिखा, 'ये तो वही लौकी है जो पंचायत वेब सीरीज में सरपंच जी सबको बांटा करते थे.' वहीं पूर्व आईपीएस आरके विज ने लिखा- मुंह लटकाए हुए नाराज आम.
आईपीएस सुभाष दूबे के ट्वीट को 1,445 बार री-ट्वीट किया जा चुका है. वहीं 24 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कुछ काम धंधा करिए क्या बच्चों जैसे सवाल पूछ रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये आईपीएस लोग दूसरे ग्रह से आते हैं क्या जो इनको इतना भी पता नहीं होता.'
ये भी पढ़ें- Viral News: 8 बच्चों की मां है ये महिला, लेकिट फिटनेस ऐसी कि देखकर दंग रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Video: शख्स ने बुलंद हौसले से पानी में डूबती कार को बचाया, सोशल मीडिया पर हर कोई करने लगा सलाम