Trending IQ Test: ऑप्टिकल इल्यूजन और पहेलियां दिमाग की एक्सरसाइज का सबसे बढ़िया ऑप्शन होते हैं, जिसको सॉल्व करने के लिए कॉन्सन्ट्रेशन पावर तेज होनी चाहिए. किसी भी ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) को एक निश्चित समय पर हल करने के लिए, आपका पूरा ध्यान पूछे गए प्रश्न पर केंद्रित होना जरूरी होता है. आपके आइक्यू लेवल को चेक करने के लिए और इसे बढ़ाने के लिए, आज हम फिर हाजिर हैं एक नए ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ.




ऊपर दी गई पिक्चर में एक कमरे में बैठी एक बिल्ली को देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर कुछ चीज़ें भी बिखरी पड़ी हैं. आपको इस पिक्चर में मौजूद एक मछली को ढूंढना है. आपके पास फिश को खोजने के लिए 12 सेकंड का समय है और आपका समय शुरू होता है अब.


जल्दी-जल्दी कीजिए सॉल्व


क्या आपको लगता है कि आप इसे 12 सेकंड में सॉल्व कर लेंगे. ध्यान से देखते रहिए, आप जरूर फिश को ढूंढ निकालेंगे, आपको जरूरत है तो फिश की आकृति पर ध्यान केंद्रित करने की. चलिए हम आपको एक क्लू देते हैं. ये मछली एक ड्राइंग फॉर्म में है यानी एक स्केच है. अब कुछ आसानी हुई आपको. चलिए हम आपको दिखा ही देते हैं कि मछली कहां है.




इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) में एक मछली होती है, जो घड़े में दिखाई दे रही है. जैसा हमने आपको क्लू दिया था कि ये स्केच फॉर्म में है. उन सभी विजेताओं को बधाई, जिन्होंने 12 सेकंड में इस मछली को ढूंढ निकाला है. आप सभी जीनियस हैं और उनको भी बढ़ाई जिन्होंने 12 में नहीं, लेकिन फिश को ढूंढ निकाला है, आपका दिमाग भी काम तेजी नहीं है. इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करते रहें और आप निश्चित रूप से के दिन और भी बेहतर हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


इस फोटो में छुपा है एक गुलाबी फूल, बहुत कम लोग हैं, जो सिर्फ 7 सेकंड में ये ढूंढ पाए