IQ Test: क्या आप 10 सेकंड में क्रिसमस ट्री के अंदर छिपे सांता क्लॉज को ढूंढ सकते हैं?
Viral Optical Illusion: तेज दिमाग वाले लोग इस तस्वीर में क्रिसमस ट्री के अंदर छिपे सांता क्लॉज को तेज़ी से देख सकते हैं. क्या आप सांता क्लॉज़ को 10 सेकंड में देख सकते हैं.
Trending Optical Illusion: आईक्यू टेस्ट के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन एक बढ़िया ऑप्शन माना जाता है, यही वजह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ ये छाया रहता है. लोगों को भी दिमागी कसरत करने का ये सबसे बढ़िया ढंग लगता है, जिसे वो काफी एंजॉय भी करते हैं. एक नॉर्मल मानव दिमाग चीजों या छवियों को अलग-अलग एंगल से देखता है. ऑप्टिकल इल्यूजन किसी ड्राइंग की एक दिमागी कसरत है, जिसे गहराई से देखकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देना होता है.
क्रिसमस का सेलिब्रेशन पूरी दुनिया में जोर शोर से मनाया जा रहा है. ऐसे में ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको संता क्लॉज को ढूंढ निकालना है. इस तस्वीर में आपको क्रिसमस सेलिब्रेट करते बच्चों को देख सकते हैं. वहीं उनके पास एक क्रिसमस ट्री भी सजा हुआ रखा है. इस क्रिसमस ट्री में ही एक संता छिपा हुआ है, जिसे आपको 10 सेकंड में ढूंढ निकालना है.
दिमाग पर जोर लगाइए
क्या आपने क्रिसमस ट्री के अंदर छिपे सांता क्लॉज को ढूंढ निकाला है. सांता क्लॉज़ को ढूंढना बहुत मुश्किल लग सकता है क्योंकि इस ट्री में आपका ध्यान भटकाने के लिए कई खिलौने भी लगे हुए हैं, लेकिन अगर आप अपने दिमाग को सिर्फ संता क्लॉज पर कंसंट्रेट करेंगे, तो आप सांता क्लॉज को ढूंढ पाएंगे. क्या आप 10 सेकंड में क्रिसमस ट्री में छिपे सांता क्लॉज को ढूंढ निकाला है?
ऑप्टिकल इल्यूजन की इस वायरल तस्वीर को और करीब से देखें. क्रिसमस ट्री के अंदर छिपे सांता क्लॉज को पहचानने की कोशिश करें. सांता क्लॉज़ को ढूंढना बहुत ही आसान होगा अगर आप ट्री को जूम करके देखें. चलिए हम आपको बताते हैं कि संता क्लॉज कहां छिपे हैं. क्रिसमस ट्री के नीचे राइट साइड देखें. सांता क्लॉज घंटियों और बेंत के बीच छिपा हुआ है, जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं:
अगर आप कुछ सेकंड में क्रिसमस ट्री के अंदर सांता क्लॉज को पहचानने में सफल हुए हैं, तो निश्चित रूप से आप एक जीनियस हैं और जो लोग सता क्लॉज को आसानी से नहीं ढूंढ पाए हैं तो उनको मायूस होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए ऐसी पहेलियां लाते रहेंगे, जिससे आपके दिमाग की कसरत होती रहेगी और आप अगली बार कुछ सेकंड में ही ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व कर पाएंगे. बस अपनी कोशिश जारी रखिए. आल द वेरी बेस्ट.
ये भी पढ़ें:
स्टेज पर क्रिसमस प्ले कर रहे थे बच्चे, तभी कुछ ऐसी गड़बड़ हुई जिसे देख लोग हंस पड़े