हिजाब के खिलाफ कपड़े उतारकर प्रोटेस्ट करने वाली महिला सोशल मीडिया पर हो रही ट्रेंड, ये है कारण
सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ये लड़की हिजाब विवाद को लेकर काफी चर्चा में थी और इसने सबसे मुखर होकर इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, हालांकि अब उसका कोई सुराग नहीं है.
Iran Viral Video: ईरान इन दिनों दो वजहों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तो इजरायल से युद्ध के चलते और दूसरा हिजाब के विरोध में लड़की के अजीब व्यवहार के चलते, जहां एक लड़की हिजाब का विरोध करने सड़क पर ब्रा और पेंटी में उतर आई. वीडियो में एक लड़की को ईरान के तेहरान शहर में छोटे कपड़े पहनकर खुलेआम घूमते देखा जा सकता है. लड़की चर्चा में इसलिए बनी हुई है क्योंकि ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है. वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा लड़की के कपड़े उतारने की दो वजहें सामने आई हैं. बहरहाल लड़की के बारे में अब हर कोई पूछ रहा है कि वो कहां गई.
कॉलेज कैंपस में लड़की ने उतारे थे कपड़े
ईरान के तेहरान शहर की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च के ब्लॉक-1 में शनिवार 2 नवंबर को उस वक्त तहलका मच गया जब इसी यूनिवर्सिटी की एक लड़की ब्रा और पेंटी में हिजाब का विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आई. वीडियो में यह लड़की सिर्फ अंडर गारमेंट पहने कैंपस में बेपरवाह घूमती दिखाई दे रही है. वीडियो को क्लास में पढ़ रहे दूसरे बच्चों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर आती है और तुरंत आक्रामक अंदाज में लड़की को कार में बैठा लेती है. अब सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि लड़की कहां गई.
In Iran, a woman who was accosted by the “morality police” for not wearing hijab removes her clothing & roams the streets in defiance. She has since been arrested by IRGC forces and forcibly disappeared. This is the brave face of true resistance. pic.twitter.com/HhbbEGhKlf
— Elica Le Bon الیکا ل بن (@elicalebon) November 2, 2024
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
कहां है वो लड़की और क्यों उठाया ऐसा कदम? ये रहा जवाब!
अमीर कबीर न्यूज के मुताबिक लड़की को हिजाब पहनने के दौरान ठीक से मास्क न पहनने को लेकर सुरक्षा बलों ने परेशान किया और विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद लड़की ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बीच कैंपस अपने सारे कपड़े उतार दिए और केवल अंडरगारमेंट्स में ही कैंपस के अंदर टहलने लगी. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कहा गया कि लड़की गंभीर मानसिक दबाव में है और मेंटल हेल्थ को लेकर पीड़ित है, जिसे फिलहाल एक मेडिकल सेंटर में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स ने किए इस तरह के दावे
वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और यह काफी ज्यादा वायरल है. लड़की को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कहां गई वो लड़की जो हिजाब के विरोध में उतरी थी. एक और यूजर ने लिखा...कहीं 2022 की तरह इसे भी तो गोली नहीं मार दी गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जरूर ईरानी पुलिस ने लड़की को मौत के घाट उतार दिया होगा.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट