12th Fail News: विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल ने लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ी है. फिल्म में मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी की एक्टिंग से हर कोई बेहद खुश है. वहीं, श्रद्धा जोशी का किरदार निभाने वालीं मेधा शंकर की भी जमकर तारीफ हो रही है. सिनेमा हॉल से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरह इस फिल्म की खूब चर्चा है. इसी बीच रेलवे के एक अधिकारी ने 12वीं फेल की सफलता का कनेक्शन विक्रांत की वेब सीरीज मिर्जापुर से जोड़ा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इस कनेक्शन के बारे में जानकारी भी दी है.


दरअसल,  भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी अनंत रूपनगुडी ने '12वीं फेल' में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाने वाले विक्रांत मैसी की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म में विक्रांत की सफलता के पीछे का असली कारण बताया है. उन्होंने फिल्म  '12वीं फेल' और 'मिर्जापुर' के दो दृश्यों वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिव्येंदु द्वारा अभिनीत मुन्ना त्रिपाठी द्वारा डांटते हुए देखा गया था. इस क्लिप में दिव्येंदु कहते हैं, छात्रों को राजनीति से दूर रहना चाहिए. पढ़ाई-लिखाई पे ध्यान दो, आईएएस बनो, देश को संभालो. 






लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


रूपनगुडी के शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, विक्रांत के चरित्र ने मुन्ना त्रिपाठी की सलाह ली थी जिसके परिणामस्वरूप उन्हें '12वीं फेल' में सफलता मिली. इस मजेदार वीडियो को देख लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. बता दें कि 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष की कहानी बयां करती है. फिल्म में उनकी दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी भी दिखाई गई है. लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई है.


ये भी पढ़ें-


Space Station के अंदर से दिखा धरती का शानदार नजारा, नासा के एस्‍ट्रेनॉट ने कैमरे में कैद किया Video