अबे जल्दी खुल सुबह पनवेल निकलना है! IRCTC वेबसाइट डाउन हुई तो यूजर्स ने लिए जमकर मजे
IRCTC DOWN: वेबसाइट डाउन होने पर रेलवे मंत्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा जमकर फूटा, जिसे यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर जाहिर किया. जिसके बाद IRCTC का मुद्दा इंटरनेट पर गर्म होता दिखाई दिया.
Trending News: रेलवे की वेबसाइट IRCTC इन दिनों कई बार डाउन जा चुकी है, जिसके बाद ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में 10 जनवरी से लेकर 11 जनवरी के बीच भी IRCTC का बुरा हाल रहा, जहां लोगों के फोन में वेबसाइट और ऐप ने लोगों को खूब छकाया. लोग आधे आधे घंटे से केवल वेबसाइट के पेज को लोड होते हुए देखते रहे, लेकिन वेबसाइट खुली नहीं. लोगों ने कहा कि भारत चांद पर पहुंच सकता है लेकिन एक वेबसाइट नहीं संभाल सकता.
"IRCTC down during peak Tatkal hours, leaving users fuming!
— Deepak yadav (@DeepakYadav_4U) December 26, 2024
India can reach the moon but can't handle ticket bookings? #IRCTC pic.twitter.com/5F5ai9L07x
IRCTC वेबसाइट डाउन हुई तो फूटा यूजर्स का गुस्सा
ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे तत्काल टिकट बुक कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. IRCTC की वेबसाइट खोलने पर आ रहा है कि अगले एक घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. असुविधा के लिए खेद है.
बता दें कि IRCTC की वेबसाइट सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी चीजें देखने के काम भी आती है. ऐसे में लोगों को वेबसाइट और ऐप डाउन होने से परेशानी हो रही है.
Wowwww what a fantastic app IRCTC is. They are down for next one hour. What a pathetic govt department @IRCTCofficial !!! Diwali, Pongal, or any vacation time, just forget booking tickets in irctc app in tatkal. U will end up depressed #IRCTC
— Renu (@renugadevi_d) January 11, 2025
IRCTC दुनिया का सबसे खराब ऐप है, बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी परेशानी बताते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया और IRCTC को दुनिया का सबसे बेकार ऐप बता डाला. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा....मुझे तत्काल बुकिंग के लिए IRCTC ऐप खोले हुए 24 मिनट हो चुके हैं, और यह अभी भी उसी पेज पर अटका हुआ है. यह मेरे पूरे जीवन में इस्तेमाल किया गया सबसे खराब एप्लिकेशन है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
180 की रफ्तार पर ट्रेन बाद में दौड़ा लेना मंत्री जी
तो वहीं एक और यूजर ने IRCTC और रेलवे को तंज मारते हुए लिखा...वाह, IRCTC कितना शानदार ऐप है. वे अगले एक घंटे तक बंद रहेंगे. कितना दयनीय सरकारी विभाग है @IRCTCofficial !!! दिवाली, पोंगल या कोई भी छुट्टी का समय, बस IRCTC ऐप में तत्काल में टिकट बुक करना भूल जाइए. आप निराश हो जाएंगे.
कई लोगों ने IRCTC को लेकर मजेदार मीम भी शेयर कर डाले. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि रेलवे मंत्री जी 180 किमी/घंटे पर ट्रेन बाद में दौड़ा लीजिएगा, पहले इस एप्लीकेशन और वेबसाइट को ही ठीक से संभाल लीजिए.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा