Robotic Elephant Viral Video: केरल के मंदिरों में पूरे विधि विधान के साथ कई बड़े अनुष्ठान और पूजा पाठ कराए जाते हैं. जिनमें कई बार बड़े विशालकाय हाथियों का भी इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल अभी तक इन कार्यक्रमों में असली हाथियों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद केरल के एक खास मंदिर में अब असली हाथी के बजाय 'रोबोटिक हाथी' के साथ पूजा पाठ के कार्यक्रम होंगे.
दरअसल केरल के त्रिशूर जिले में इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर में एक प्रतिज्ञा ली गई थी. जिसके अनुसार वहां जीवित हाथियों या किसी अन्य जानवर को कभी भी न रखने या किराए पर न लेने की प्रतिज्ञा ली गई थी. जिसके तहत अब इस मंदिर में पूजा पाठ के कार्यक्रम में रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल मंदिर में इस तरह से रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल कर पूजा पाठ के कार्यक्रम करने वाला इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है.
मंदिर में रोबोटिक हाथी
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. जानकारी के अनुसार पेटा ने अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु के साथ मिलकर एक साझा कार्यक्रम के तहत इरिन्जादप्पिल्ली श्रीकृष्ण मंदिर में रोबोटिक हाथी का ‘नादयिरुथल’ समारोह का आयोजन किया था.
पेटा ने बताया अच्छी पहल
बताया जा रहा है कि इस रोबोटिक हाथी का नाम ‘इरिन्जादप्पिल्ली रमन’ है. फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में एक मैकेनिकल हाथी को देखा जा सकता है जो की बिल्कुल असली जैसा नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. पेटा के अनुसार मंदिर में रोबोटिक हाथी से दैनिक अनुष्ठान करने से अब पशुओं पर क्रूरता कम हो सकेगी. जो की एक अच्छी पहल को दर्शाता है.
यह भी पढ़ेंः गुस्से के आने पर शख्स ने कंडोम में केला भरकर निगला, फिर हुई हालत खराब