Trending Video: धर्म परिवर्तन के आरोपों और भड़काऊ भाषण के इल्जाम की मार झेल रहा विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक इन दिनों विदेशों में ऐश कर रहा है, मलेशिया से लेकर पाकिस्तान और फिर युगांडा तक में कभी बड़े बड़े मंचों पर भाषण तो कभी बंजी जंपिंग के मजे लेते हुए जाकिर नाइक के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है जहां जाकिर नाइक नील नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
नील नदी में बंजी जंपिंग करता दिखा जाकिर नाइक
मशहूर और विवादित इस्लामिक स्कोलर डॉ जाकिर नाइक इन दिनों फिर चर्चा में हैं, जाकिर नाइक ने 165 फीट ऊंचाई से बंजी जंपिंग करके सभी को हैरान कर दिया. इस रोमांच का लुत्फ उठाते हुए जाकिर नाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जाकिर नाइक ने अपने बेटे के साथ तूफानी लहरों पर रिवर राफ्टिंग का भी मजा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विवादित स्कॉलर जाकिर नाइक बंजी जंपिंग के लिए खुद को तैयार कर रहा है. इसके बाद वो नील नदी में दिल दहला देने वाली छलांग लगाकर सभी को हैरान कर देते हैं. आपको बता दें कि जाकिर नाइक की उम्र करीब 60 साल है.
कभी पाकिस्तान तो कभी युगांडा, ऐश कर रहा भगोड़ा जाकिर नाइक?
यह नजारा युगांडा देश के जिंजा शहर में देखने को मिला जिसे पूर्वी अफ्रीका की साहसिक राजधानी भी कहा जाता है. इस जगह पर केवल साहसिक लोग आते हैं जो बंजी जंपिंग से लेकर व्हाइट वाटर राफ्टिंग और दूसरे खतरनाक खेलों का लुत्फ उठाते हैं. जाकिर नाइक ने बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग के अलावा जेब्रा और इम्पाला सहित कई दूसरे जानवरों की साइटिंग की और उनके साथ वक्त बिताया. आपको बता दें कि भारत सरकार ने जाकिर नाइक को भगोड़ा घोषित किया हुआ है, उस पर धर्म परिवर्तन कराने और भड़काऊ भाषण देने के कई आरोप लगे हैं, जिसके चलते सरकार ने उसे तलब किया हुआ है और फिलहाल वह मलेशिया में अपना ठिकाना बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह डॉक्टर साहब, मौज कर दी. एक और यूजर ने लिखा, इस उम्र में खतरनाक शौक पालना केवल जाकिर नाइक ही कर सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भारत सरकार को देखना चाहिए, देश का भगौड़ा विदेशों में ऐश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल