Hamas के हमले के बाद Israel के इस कपल की फोटो हो रही है वायरल, जानिए क्या है वजह?
हमास के हमले से इजरायल में एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसमें से 260 लोगों की मौत सिर्फ म्यूजिक फेस्टिवल में होने की बात कही जा रही है.
हमास ने दक्षिणी इजरायल के 'ट्राइब ऑफ नोवा' म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला बोला. इस हमले में 260 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. हमले के बाद जिन लोगों की जान बच गई, उन्होंने उस भयानक मंजर को अपने शब्दों में बयां किया. अमित बार और उनके पार्टनर नीर भी इस हमले में बचने वाले लोगों में से एक हैं. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को किस करते हुए देखा जा सकता है. इस कपल ने हमले के बाद के हालात बयां किए हैं.
अमित और नीर का कहना है कि भले ही दोनों जिंदा बच निकले हैं. मगर उन्होंने सोचा नहीं था कि ऐसा होगा, इसलिए उन्होंने एक दूसरे को किस किया और अब जिंदा बचने पर उसकी तस्वीर को पोस्ट किया है. उन्हें लगा था कि ये उनकी आखिरी किस होगी. दोनों ने झाड़ियों में बचकर अपनी जान बचाई है, मगर इस दौरान वह अपने दोस्त जीव से बिछड़ गए. उनका दोस्त जीव दूसरों की मदद के लिए निकला था और अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चला है.
लोगों पर बरसाई जा रही थीं गोलियां
अमित ने नीर के लिए इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने उस वायरल तस्वीर को भी पोस्ट किया है. अमित ने लिखा, 'जीव के बिना हम किन मुसीबतों से गुजरे हैं, उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है. जब तक वह घर नहीं आ जाता है, तब तक सब कुछ खत्म नहीं होगा. लेकिन हमारे साथ चमत्कार हुआ.' अमित बताती हैं कि हमले की शुरुआत रॉकेट्स से हुई, हम खुद को समझा रहे थे कि ये हम पर नहीं गिरेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि चारों ओर गोलियों की आवाज आ रही थी और लोग गिर रहे थे. आतंकी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए थे और गोल-गोल चक्कर लगा रहे थे. वह दूसरों पर गोलियां भी बरसा रहे थे. हम लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर झाड़ियों में छिपे. हम लोग शांति से छिपे हुए थे, ताकि हमास के आतंकी यहां से निकल जाएं.
ये थी सेल्फी की वजह
अमित बताती हैं कि इस भयानक पल में नीर ने कहा कि हमें सेल्फी लेनी चाहिए, ताकि इस डरावने पल को कैद किया जा सके. उन्हें यकीन नहीं था कि वे बच जाएंगे. अमित ने बताया कि वह पहले थोड़ा हिचकिचाईं लेकिन फिर वह राजी हो गईं. उन्हें लगा कि ये शायद उनकी आखिरी याद होगी. इसके बाद दोनों ने किस किया और उसकी तस्वीर को क्लिक कर अपने पास रख लिया.
ये भी पढ़ें: डरावने झूले पर चढ़कर शख्स ने दी बम ब्लास्ट की धमकी, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी, सामने आया डरावना VIDEO