Israel Palestine War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग ने गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर लगातार इजरायल एयरस्ट्राइक कर रहा है. इस बीच गाजा से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो आपका दिल पिघलाकर रख देंगे. दरअसल, गाजा में कुछ फलस्तीनी बच्चों को अपनी बांहों पर अपना नाम लिखते हुए देखा गया है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, अगर उनकी मौत हो जाए, तो लोग उनका शव देखकर उनका नाम जान सकें.
दिल पिघला देने वाले इस वीडियो में बड़े बच्चों को छोटे बच्चों की बांहों पर नाम लिखते हुए देखा जा रहा है. कुछ छोटे बच्चे ये भी कर रहे हैं कि उन्हें यकीन है कि उनकी मौत नहीं होगी, लेकिन भी फिर वह अपने साथ होने वाले सबसे बुरे दौर के लिए खुद को मजबूत कर रहे हैं. ये वीडियो 32 सेकंड का है. इसे अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. लोगों ने इस वीडियो फलस्तीन के झंडे के साथ आगे भी खूब शेयर किया है.
गाजा में अमानवीय और क्रूर व्यवहार हो रहा
वीडियो को डॉ उमर सुलेमान ने शेयर किया है, जो अमेरिका के डलास शहर में एक इमाम और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर हैं. उनका कहना है कि गाजा में जो कुछ भी हो रहा है, वो अमानवीय और क्रूर है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी छोटी बेटी को किताब रंगते हुए देख रहा था. फिर मैंने गाजा में इन बच्चों को अपने हाथों पर अपना नाम लिखते हुए देखा, क्योंकि इन्हें डर है कि अगली इजरायली एयरस्ट्राइक में इनकी मौत हो सकती है. मैं ये देखकर रोने लगा. ये क्रूर और अमानवीय है.'
7 अक्टूबर से चल रही इजरायल-हमास के बीच जंग
दरअसल, गाजा में मौजूद फलस्तीन समर्थक हमास ने इजरायल के ऊपर रॉकेट्स से हमला बोला. गाजा की सीमाओं को तोड़कर हमास के लड़ाके इजरायल में भी घुस गए. उन्होंने इजरायल में अब तक 1400 लोगों की हत्या की है. इसके जबाव में ही इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है. दुनियाभर में लोग अपील कर रहे हैं कि इजरायल को अब बमबारी रोक देनी चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से मासूम फलस्तीनी मारे जा रहे हैं. 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है.