Israel Hamas War: अपनी बेटी की हत्या की खबर सुनकर मुस्कुराया ये इजरायली पिता, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!- Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक इजरायली पिता बताते हैं कि उनकी बेटी को हमास के आतंकियों ने मार डाला. उनको जानकारी मिली कि उनकी बेटी मिल गई है लेकिन आतंकियों ने उनकी बेटी को मार डाला है.
Israel Hamas War Viral Video: दो देशों के बीच जंग से लाखों जिंदगियां तबाह हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है इजरायल और हमास के बीच. दोनों देशों के बीच जंग से लाखों लोग बेघर हो गए हैं, वहीं कई लोग अपनों को खो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता अपनी 8 साल की बच्ची को खोने का दर्द बयां कर रहा है. वीडियो में पिता कहता है कि बेटी को खोने के बाद उसकी आंखों में आंसू नहीं, बल्कि चेहरे पर मुस्कुराहट थी.
पिता थॉमस हैंड ने कही ये बात
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक इजरायली पिता थॉमस हैंड बताते हैं कि उनकी बेटी को हमास के आतंकियों ने मार डाला. पिता कहते हैं कि उनको जानकारी मिली कि उनकी बेटी मिल गई है लेकिन आतंकियों ने उनकी बेटी को मार डाला है. इसके बाद वह मुस्कुराते हैं और उनके मुंह से खुशी में Yes निकलता है. उन्होंने ये भी बताया कि हमास के आतंकियों ने जितने भी लोगों को किडनैप किया, उन्हें बहुत यातनाएं दीं. उन यातनाओं के बारे में आदमी सुनकर भी सिहर उठे.
This Israeli father recounts learning that his 8-year-old daughter was murdered by Hamas.
— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) October 12, 2023
“They just said, we found Emily. She's dead. I went, 'Yes!' and smiled, because that is the best news of the possibilities I knew.
She was either dead or in Gaza. And if you know… pic.twitter.com/avJ4znTFnB
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सीएनएन को दिए अपने इंटरव्यू में पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपने एक दोस्त के साथ उसके घर गई थी. तभी हमास के आतंकियों ने हमला कर कई लोगों की जान ले ली. वीडियो में पिता के चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे बेहद दुखद बताया है.
ये भी पढ़ें-